एडीलेड स्ट्राइकर्स में शामिल हुए इश सोढ़ी 1

न्यूज़ीलैण्ड के लेगस्पिनर इश शोधी को एडीलेड स्ट्राइकर्स में शामिल कर लिया है. 10 जनवरी को एडीलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच में होने वाले मैच में इश सोढ़ी खेलते हुए नज़र आयेंगे. इश सोढ़ी को एडीलेड स्ट्राइकर्स में क्रिस जॉर्डन की जगह शामिल किया गया है.

यह भी पढ़े : साउथ अफ्रीका को काईल एबोट की कमी महसूस होगी: एरिक सिमंस

Advertisment
Advertisment

होबार्ट हरीकेन्स और एडीलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुये पिछले मैच में क्रिस जॉर्डन चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह एडीलेड स्ट्राइकर्स से बाहर हो गए है और उनकी जगह न्यूज़ीलैण्ड के इश सोढ़ी को एडीलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलने का मौका मिला है.

क्रिस जॉर्डन को ज्यादा चोट नहीं लगी है, लेकिन अभी उन्हें इंग्लैंड के साथ भारत दौरे पर टी20 खेलने जाना है, जिसकी वजह से वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहते, इसलिए उन्होंने छोटी सी चोट के बाद ही आराम करना बेहतर समझा है. इंग्लैंड टीम को भारत दौरे पर आकार 3 टी20 मैच खेलने है, जिसमे क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड टीम के सदस्य होंगे.

अभी हाल में ही बांग्लादेश और न्यूज़ीलैण्ड के बीच 3 टी20 मैच हुये, जिसमे न्यूज़ीलैण्ड ने बांग्लादेश को तीनो मैच में शिकस्त दी है. बांग्लादेश और न्यूज़ीलैण्ड के बीच हुए आखिरी मैच में इश सोढ़ी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट ली और अपनी टीम को 27 रन से विजयी बनाया.

यह भी पढ़े : आईसीसी के क्रिकेटर ऑफ द इयर रविचंद्रन अश्विन को लगा बहुत बड़ा झटका, अफगानिस्तान के गेंदबाज़ ने दिया मात

Advertisment
Advertisment

एडीलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से 2 और खिलाड़ी ट्रेविस हेड और बिली स्टेनलेक भी बाहर हो गए है, उन्हें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ़ वन डे मैचों में चुना गया है. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह भरने के लिए एडीलेड स्ट्राइकर्स ने टीम में टिम ल्युडमैन और वेस एगर को चुना है. टिम ल्युडमैन एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ है और वेस एगर एक तेज़ गेंदबाज़ है.