हार्दिक पंड्या को कड़ी टक्कर देने आया वनडे का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर खिलाड़ी, रणजी में गेंद और बल्ले से कर रहा शानदार प्रदर्शन 1

रणजी ट्रॉफी 2017-18 का टूर्नामेंट मौजूदा समय में अपने पूरे शबाब पर हैं. देखते ही देखते ही रणजी ट्रॉफी के पांच राउंड समाप्त होने को आये हैं. अभी तक खेले गये चारो राउंड में एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस देखने को मिली है और इस शानदार परफॉरमेंस का दौर पांचवे राउंड में भी जारी हैं.

बिन्नी ने खेली तूफानी पारी 

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पंड्या को कड़ी टक्कर देने आया वनडे का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर खिलाड़ी, रणजी में गेंद और बल्ले से कर रहा शानदार प्रदर्शन 2

लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑल राउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी इन दिनों घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

घरेलू क्रिकेट में स्टुअर्ट बिन्नी कर्नाटक की टीम का हिस्सा हैं और पांचवे राउंड में टीम दिल्ली के साथ दो दो हाथ करती दिखाई दे रही हैं. मैच की पहली पारी में स्टुअर्ट बिन्नी ने एक शानदार शतक जमाया. बिन्नी 118 रन बनाकर आउट हुए. यह शतकीय पारी बिन्नी ने सिर्फ 155 गेंदों का सामना करते हुए खेली. अपनी पारी के दौरान स्टुअर्ट बिन्नी ने 18 एक से बढ़कर एक चौके लगाये.

कर सकते हैं टीम में वापसी 

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पंड्या को कड़ी टक्कर देने आया वनडे का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर खिलाड़ी, रणजी में गेंद और बल्ले से कर रहा शानदार प्रदर्शन 3

स्टुअर्ट बिन्नी के प्रथम श्रेणी क्रिकेट का यह 10वां शतक रहा. बिन्नी सिर्फ शतक बनाने के साथ ही नहीं रुके और दिल्ली की पारी के दौरान बतौर गेंदबाज भी अपना कहर बरपा दिया. स्टुअर्ट ने टीम के सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद और नितीश राणा के शिकार किये.

स्टुअर्ट बिन्नी पिछले काफी समय से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काबिले तारीफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्लेबाजी और गेंदबाजी में लगातार वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर आने वाले समय में भी उनका प्रदर्शन ऐसे ही बरकरार रहा, तो निश्चित तौर पर उनकी टीम में वापसी पक्की हो जाएँगी.

खेल चुके हैं तीनो फॉर्मेट 

हार्दिक पंड्या को कड़ी टक्कर देने आया वनडे का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर खिलाड़ी, रणजी में गेंद और बल्ले से कर रहा शानदार प्रदर्शन 4

स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. साल 2014 में अपने करियर का आगाज करने वाले बिन्नी लगभग दो साल से वनडे और टेस्ट टीम से बाहर हैं.

स्टुअर्ट बिन्नी ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 14 वनडे मैच खेले हैं और एक अर्द्धशतक की मदद से 230 रन बनाये हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में बिन्नी के नाम पर 20 विकेट भी दर्ज हैं. बात अगर टी ट्वेंटी क्रिकेट की करे, तो अभी तक बिन्नी सिर्फ तीन ही T-20I खेल सके हैं और इस दौरान उन्होंने 35 रन और एक विकेट हासिल की हैं.

स्टुअर्ट बिन्नी टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. बिन्नी के नाम पर अभी तक 6 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड हैं और इस दौरान उन्होंने 194 रन बनाये हैं. टेस्ट क्रिकेट में बिन्नी के नाम पर एक अर्द्धशतक दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ने तीन विकेट भी हासिल की हैं.

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.