स्टुअर्ट बिन्नी : टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया अपने नाम कर चुकी है। अब 20 तारीख से दोनों टीमें टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेंगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के वनडे इतिहास की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी परफॉरमेंस जमकर वायरल हो रही है।
सौरव गांगुली के अध्यक्ष पद से हटने के बाद BCCI के अध्यक्ष बने पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि स्टुअर्ट बिन्नी भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में स्टुअर्ट बिन्नी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी।
टीम इंडिया हो गई थी 105 रन पर
टीम इंडिया उस समय बांग्लादेश के दौरे पर थी। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया जीत चुकी थी। दूसरा मुकाबला मीरपुर में खेला जा रहा था। बांग्लादेश के कप्तान मशरफ़े मुर्तजा ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी क चुनी जो कि उनके लिए सही फैसला साबित हुआ।
बांग्लादेशी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को मात्र 25.3 ओवरों में 105 रनों पर ढेर कर दिया। टीम इंडिया की पर से कप्तान सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। दूसरे नंबर उमेश यादव थे जिनके बल्ले से 17 रन निकले थे। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।
स्टुअर्ट बिन्नी ने 4 रन देकर चटकाए 6 विकेट
106 रनों का टारगेट बड़ा मामूली स टारगेट था। बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी काफी गहरी थी लग रहा था कि बांग्लादेश 10-15 ओवर रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लेगी। लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी कुछ अलग ही सोच के आए थे मैदान पर । 4 रन पर ही भारत को पहली सफलता मिल गई। मोहित शर्मा ने बांग्लादेशी की सलामी जोड़ी को निपटा दिया।
इसके बाद मोर्चा संभाल स्टुअर्ट बिन्नी ने। उन्होंने एक बाद एक बांग्लादेशी बल्लेबाज को पवेलियन भेजना शुरू कर दिया। 50 रन के भीतर ही बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी की कातिलाना गेंदबाजी के चलते पूरी टीम 58 रन पर ढेर हो गई। स्टुअर्ट बिन्नी ने 4.4 ओवर में 2 ओवर मैडन फेंकते हुए सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट चटकाए।
Also Read :3 की घातक इकोनॉमी और 1 शतक, फिर भी अगरकर ने अपने दोस्त के बेटे को एशियन गेम्स से किया बाहर