यह सरासर इत्तेफाक ही है की टीम इंडिया के मुक्य बल्लेबाज जैसे विराट कोहली और शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अच्छा प्रदर्शन नाही कर पाए, और 44 रन मर कर बिन्नी सुबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी रहे । हालाँकि बिन्नी भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और उन्होंने 7 ओवर में 34 ही जोड़े थे, इसके बावजूद उन्होंने ने निपूर्ण बल्लेबाजी की झलक दीखाई ।

हालाँकि सोमवार को पूर्व भारतीय कप्तान और निपूर्ण समीक्षक सौरभ गांगुली ने उनके समर्थन में बोलते हुए कहा की, अगर बिन्नी को विष्वकप में मौका दीया जाये तो वह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । टीम इंडिया में स्टुअर्ट को शामिल करने पर काफी चर्चा भी हुई थी, पर सुनील गावस्कर ने उनको टीम में शामिल करने पर पूरे समर्थन के साथ उनका बचाव करते हुए कहा, ऐसा नाही है की स्टुअर्ट के पिता रॉजर के नेशनल सिलेक्टर होने की वजह से आसान हो गया ।

Advertisment
Advertisment

सौरभ गांगुली को भरोसा है की त्रिकोणीय सीरीज में यह आल राउंडर बहोत बेहतर प्रदर्शन करेंगे । उन्होंने कहा ‘’ स्टुअर्ट, मध्यम पेसर और आल राउंडर के तौर पर बहोत असरदार रहेंगे । मुझे लगता है की वो त्रिकोणीय सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे । और विष्वकप में ऑस्ट्रेलिया और न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ हर स्थिति का फायदा उठाने में सक्षम रहेंगे…… वह एक महत्वपुर भूमिका निभाएँगे । ‘’

धवन की क्षमताओं पर भरोसा जताते हुए, गांगुली ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये केवल दो रन बनाने में कामयाब हुए थे । शिखर को रन बनाने की जरुरत है, ताकि आने वाले बल्लेबाज को खेलने के लिए अनुकूल वातावरण मिले । ‘’

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...