इंग्लैंड में इस समय एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है जहाँ तीसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। लंदन में खेला जा रहा एशेज सीरीज उनके करियर का आखिरी टेस्ट सीरीज होने जा रहा है। ब्रॉड के इस फैसले ने सभी को हैरत में डाल दिया है, क्योंकि किसी ने इस बात की उम्मीद भी नहीं की थी।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास
लंदन में इस समय एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है जहाँ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मतलब ये सीरीज उनके करियर का आखिरी मैच होने जा रहा है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि भी की है। ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि कल या सोमवार के मेरा क्रिकेट का आखिरी मैच होगा।
BREAKING 🚨: Stuart Broad announces he will retire from cricket after the Ashes ends. pic.twitter.com/dNv8EZ0qnC
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 29, 2023
बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 600 विकेट लेने वाले विश्व क्रिकेट के पांचवें गेंदबाज हैं। उनसे पहले मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले ऐसा कारनामा कर चुके हैं। ब्रॉड के बारे में आपको ये भी बता दें कि ये वही गेंदबाज हैं जिन्हें टी20 विश्व कप 2007 में युवराज सिंह ने 6 छक्के मारे थे।
संन्यास को लेकर नहीं है पूरी तरह से पुष्टि
गौरतलब है कि स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है या पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट से, फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं है। उन्होंने सिर्फ यही कहा है कि वो अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। एशेज सीरीज में वो 20 विकेट चटका चुके हैं। 2007 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले 37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 167 टेस्ट मैच खेले हैं और 2 की इकोनॉमी से 602 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 20 पारी में वो 5 विकेट हॉल और 3 बार एक मैच में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं।