इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में की भारत के हरभजन सिंह की बराबरी 1

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच इंग्लैंड की मेजबानी में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार जीत हासिल की। लीड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने एक पारी और 55 रनों से अपने नाम कर सीरीज को 1-1 से बराबर करवा दिया।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में की भारत के हरभजन सिंह की बराबरी 2
PC_CRICINFO

स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट जीता

Advertisment
Advertisment

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की हार का बदला चुकता कर दिया। इंग्लैंड के लिए इस जीत में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बड़ा योगदान दिया। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी की। ब्रॉड ने पहली पारी में जहां 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में 28 रन देकर ही 3 विकेट झटके।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में की भारत के हरभजन सिंह की बराबरी 3
PC_CRICINFO

417 विकेट के साथ ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में की भज्जी की बराबरी

इस तरह से स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैच में 6/66 के आंकड़े दर्ज करवा कर अपने टेस्ट करियर में विकेटों की संख्या को 417 तक पहुंचा दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने यहां तक पहुंचने के लिए 118 टेस्ट मैच की 215 पारियां ली। अपने विकेट की संख्या को 417 तक पहुंचाने के साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह के विकेटो की बराबरी कर ली है।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में की भारत के हरभजन सिंह की बराबरी 4
PC_CRICINFO

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 11वें स्थान पर पहुंचे ब्रॉड

Advertisment
Advertisment

स्टुअर्ट ब्रॉड ने जहां 417 विकेट तक पहुंचने के लिए 215 पारियां ली तो वहीं हरभजन सिंह ने 190 पारियों में ही 417 विकेट हासिल कर लिए। इस तरह से अब हरभजन सिंह और स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर आ गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में वर्तमान में खेल रहे गेंदबाजों में भज्जी और ब्रॉड से आगे जेम्स एंडरसन और डेल स्टेन ही हैं। जेम्स एंडरसन के जहां इस समय 540 विकेट हैं तो वहीं डेल स्टेन के 419 टेस्ट विकेट हैं।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में की भारत के हरभजन सिंह की बराबरी 5
PC_CRICINFO

ब्रॉड के पास है भज्जी और डेल स्टेन को पीछे छोड़ने का मौका

मौजूदा समय में स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज बनने का आसान मौका है। एक तरफ जहां उनकी बराबरी पर खड़े हरभजन सिंह का करियर लगभग खत्म हो चला है और वो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं तो वहीं डेल स्टेन भी पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम से बाहर हैं और ब्रॉड को स्टेन को पीछे छोड़ने के लिए 3 विकेट की जरूरत है।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में की भारत के हरभजन सिंह की बराबरी 6

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।