स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट क्रिकेट के 500 विकेट पूरे किए। अब आप सभी ये तो जानते होंगे की ब्रॉड विश्व के सातवें व इंग्लैंड दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं 500 विकेट पूरे करने के साथ ही ब्रॉड ने ऐसा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसे तोड़ना अब बड़े-बड़े खिलाड़ियों के लिए मुश्किल नजर आ रहा है।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने पूरे किए 500 विकेट

शेन वॉर्न को पीछे छोड़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने नाम किया ये विश्व रिकॉर्ड 1

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में इंग्लिश खेमे ने 2-1 से कब्जा कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को 2 मैचों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान खिलाड़ी ने दोनों मैचों में मिलाकर 16 विकेट अपने नाम किए और इस सीरीज के दौरान अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे किए।

स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619), जेम्स एंडरसन (589), ग्लेन मैकग्रा (563) और कर्टनी वाल्श (519) ने टेस्ट मैचों में 500 का आंकड़ा छुआ था। आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे।

500 विकेट के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले गेंदबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 500 विकेट हासिल कर टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह 500 विकेट लेने के साथ बल्ले से सर्वाधिक रन बनाने वाले भी खिलाड़ी बन गए हैं। जी हां, स्टुअर्ट ब्रॉड न केवल एक शानदार पेसर हैं बल्कि वह टेस्ट में निचले क्रम में आकर रन बनाने की भी काबिलियत रखते हैं। ब्रॉड ने तीसरे व निर्णायक मैच में 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

अब भले ही टेस्ट में 500 विकेट लेने गेंदबाजों की लिस्ट में ब्रॉड का नाम विश्व में सातवें व इंग्लैंड में दूसरे नंबर पर आता है। लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को पीछे छोड़कर बड़ा कारनामा किया है। असल में, ब्रॉड 500 विकेट के साथ सर्वाधिक रन 3284 बनाने वाले क्रिकेटर हैं। इस आंकड़े से आप ब्रॉड के खेल का अंदाजा लगा सकते हैं। ब्रॉड के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं। बताते चलें, वॉर्न ने अपने 708 टेस्ट विकेट व 3154 रन अपने नाम किया किए।

Advertisment
Advertisment

शानदार हैं स्टुअर्ट ब्रॉड के आंकड़े

स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 140 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27.94 के औसत के साथ 501 विकेट लिए हैं और साथ ही 18.98 के औसत से 3284 रन भी बनाए हैं। 2016 के बाद से ब्रॉड को सीमित ओवर क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। मगर 121 वनडे और 56 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 178 व 65 विकेट अपने नाम किए हैं।