स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में ब्रॉड ने अपना 500वां टेस्ट विकेट हासिल किया.

जिसकी वजह से इंग्लिश टीम ने वेस्ट इंडीज को 2-1 से इस सीरीज को अपने नाम किया. ब्रॉड ने अब तक इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. हालाँकि अगर उनके आकड़ों की मानें तो वो 500 विकेट लेने के बाद भी घर के शेर हैं.

Advertisment
Advertisment

आइये हम आंकड़ो के जरिये आपको समझाते हैं कैसे.

स्टुअर्ट ब्रॉड हैं घर के शेर

स्टुअर्ट ब्रॉड

 

इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में कुल 501 विकेट लिए हैं, जिसमें से उन्होंने घर के बाहर मात्र 180 विकेट ही अपने नाम किये हैं. जबकि घर में ब्रॉड 321 विकेट चटका चुके हैं. मतलब घर के बाहर इस खिलाड़ी ने मात्र 35.92 प्रतिशत ही विकेट हासिल किये हैं.

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा अगर घर में इस खिलाड़ी की गेंदबाजी औसत की बात करें तो वह 25.91 की है, जबकि घर से बाहर इस खिलाड़ी की औसत बढ़कर 31.58 हो जाती है. आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जब भारतीय टीम इंग्लैंड में खेलती है तो, ब्रॉड का गेंदबाजी औसत 20.97 का रहता है.

जबकि जब इंग्लैंड की टीम भारत आती है तो इस खिलाड़ी का गेंदबाजी औसत 50 से भी अधिक का हो जाता है. शायद इससे आपको अच्छे से समझ आ गया होगा.

घर के बाहर एक बार भी नहीं लिया 10 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड घर में 3 बार एक मैच में 10 विकेट चटका चुके हैं, जबकि विदेशी दौरे में इस खिलाड़ी ने एक बार भी मैच में 10 विकेट हासिल नहीं किये हैं. वहीँ घर के बाहर में ब्रॉड सिर्फ 5 बार ही एक इनिंग में 5 विकेट हासिल कर सके हैं, जबकि घर में यह आंकड़ा बढ़कर 13 हो जाता है.

इस खिलाड़ी ने अब तक अपने पूरे टेस्ट करियर में 4740 ओवर फेंके हैं, जिसमें ब्रॉड ने 1113 मेडेन डाले हैं. इस दौरान बल्लेबाजों ने उनकी गेंद पर 14002 रन बनाये हैं. वहीं ब्रॉड ने अपने पूरे करियर में 501 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया हैं.

500 विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज बने ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड 500 विकेट लेने के बाद भी हैं घर के शेर, आंकड़े दे रहे गवाही 1

टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले ब्रॉड चौथे गेंदबाज बने हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा, वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्स और इंग्लैंड के उनके साथी जेम्स एंडरसन ने अब तक यह उपलब्धि हासिल की थी.

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (800) के नाम पर दर्ज है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) जबकि तीसरे स्थान पर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (619) का नाम है.