आईसीसी ने की विराट कोहली के खेल भावना की तारीफ, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने कर दिया ट्रोल 1

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरु हो चुका है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लिश टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए पहले दिन शानदार क्रिकेट खेली. भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट चटकाया.

इंग्लिश कप्तान जो रूट ने पहले दिन बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतक ठोका. भारतीय स्पिनर्स को बड़ी समझदारी से खेलते हुए रूट ने बड़े शानदार तरीके से मैदान के चारों तरफ़ शॉट खेले. लेकिन रूट की बल्लेबाज़ी के दौरान एक वाक़या ऐसा भी हुआ जिस पर बीते सोशल मीडिया में काफ़ी बात की गई.

Advertisment
Advertisment

आईसीसी ने की कोहली की खेल भावना की तारीफ़

आईसीसी ने की विराट कोहली के खेल भावना की तारीफ, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने कर दिया ट्रोल 2

इंग्लिश कप्तान जो रूट की शानदार पारी की वजह से भारतीय टीम के लिए मैच का पहली दिन ज़्यादा बेहतर नहीं गुज़रा. रूट की पारी के दौरान जिस समय वो दर्द से जूझ रहे थे तो स्लिप पर खड़े भारतीय कप्तान विराट कोहली उनकी मदद करने को आगे आए.

जो रूट के लिए विराट की तरफ़ से आए इस मदद के हाथ बढ़ाने पर आईसीसी ने भी कोहली की खेल भावना की प्रशंसा की और इंस्टाग्राम के ज़रिए कोहली और रूट की फ़ोटो  भी शेयर की. लेकिन आईसीसी की इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में इंग्लैंड के 34 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड मजे लेते हुए नज़र आए.

स्टुअर्ट ब्रोड ने लिए आईसीसी के मजे

आईसीसी ने की विराट कोहली के खेल भावना की तारीफ, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने कर दिया ट्रोल 3

Advertisment
Advertisment

दरअसल आईसीसी ने कोहली की खेल की तारीफ़ करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि,

“जब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दर्द में थे तो विराट कोहली सबसे पहले मदद करने के लिए आगे आए. दिल जीतने वाली क्रिकेटिंग स्प्रिट और खेल भावना.”

आईसीसी की इसी पोस्ट के कमेंट में सीनियर इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिखा कि,

“मैं भी पानी की बोतलें लेकर बाहर दौड़ता हुआ आया था, स्प्रिट ऑफ़ द क्रिकेट अवॉर्ड?”

हालांकि इस मजाक के अलावा कई क्रिकेट फ़ैंस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट बॉक्स में कोहली की खेल भावना की जम कर तारीफ़ की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

आईसीसी ने की विराट कोहली के खेल भावना की तारीफ, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने कर दिया ट्रोल 4

श्रीलंका दौरे से ही बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं रूट

आईसीसी ने की विराट कोहली के खेल भावना की तारीफ, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने कर दिया ट्रोल 5

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का ये शानदार प्रदर्शन श्रीलंका दौरे से ही जारी है. बीते महीने श्रींलका के खिलाफ़ गॉल के मैदान पर हुए 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में रूट ने 106.50 के शानदार औसत से 426 रन बनाए थे.

इसके अलावा ये मैच रूट के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि चेन्नई में भारत के खिलाफ़ खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच उनके अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का 100वाँ शतक है.

 

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...