क्विंटन डी कॉक ने बताया वह रणनीति जिसमे फंस विराट कोहली और भारत ने गंवाया मैच 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बैंगलोर में टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबले खेला गया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की यह सीरीज एक- एक से बराबरी पर समाप्त हो गयी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने बताया कि उनकी रणनीति सही से लागू हुई, जिसके कारण उन्होंने आसानी से भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी.

दक्षिण अफ्रीका की यह थी रणनीति

क्विंटन डी कॉक

Advertisment
Advertisment

जीत का अंतर बड़ा था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश है, उनकी टीम ने भारत के खिलाफ तीसरा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतने के साथ टी20 सीरीज में भारत की बराबरी करी थी.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने टीम को जीत दिलाने के लिए 52 गेंदों में 79 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं सलामी बल्लेबाज के लिए इतने रन बनाना आसान नहीं था.

मैच के बाद डी कॉक ने कहा कि,

“वे एक शानदार शुरुआत के लिए उतरे लेकिन मेरी टीम जिस तरह से खेली मैं उससे काफी प्रभावित हूं. उन्होंने परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझा और अपनी योजनाओं पर अड़े रहे, उन्होंने भारतीय टीम पर पूरा दबाव बना रखा. हमारे बल्लेबाजी के समय भारत ने पहले चार ओवरों में हम पर बहुत दबाव डाला, गेंद स्विंग कर रही थी.”

गेंदबाजों के प्रदर्शन पर क्विंटन डी कॉक ने की तारीफ

क्विंटन डी कॉक ने बताया वह रणनीति जिसमे फंस विराट कोहली और भारत ने गंवाया मैच 2

Advertisment
Advertisment

इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्नयूरन हेंड्रिक ने अपने चार ओवर के स्पेल में 2/14 के प्रभावशाली आंकड़े की वजह से उन्होंने कल के मैच में अपनी अलग ही पहचान बना ली है. कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर ब्नयूरन हेंड्रिक के प्रदर्शन से भी खुश थे, जिन्होंने तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये है.

डी कॉक ने कहा कि,

“हमारे टी 20 घरेलु लीग में, उन्होंने उस टूर्नामेंट में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, इस खेल में आकर, उन्होंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है, उनको एक मौका देने की जरुरत थी और उन्होंने इस मौके को सही से भुनाया है.”

डी कॉक के बगल में बैठे उप-कप्तान रासी वान डेर डूसन ने कहा कि वे टेस्ट श्रृंखला से पहले मेजबान टीम को एक संदेश देना चाहते हैं.

रासी वान डेर डूसन ने कहा कि,

“हमारे ऊपर दबाव बनाने के लिए उनके पास पर्याप्त रन नहीं थे और क्विंटन विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं, वह यहां कई बार खेल चुके हैं, उनको मुश्किल में डालना भारत के लिए थोड़ा मुश्किल है. हम आज यहां जीत हासिल करने और एक मजबूत संदेश भेजने के लक्ष्य के साथ आए थे.”