हमेशा बीसीसीआई की आलोचना करने वाले सुब्रमणियास्वामी ने अब धोनी को लेकर दिया ये विवादित बयान 1

राजकोट टी ट्वेंटी बाद से शुरू हुई टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आलोचनाएं बंद होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. एमएस धोनी लगातार अपनी खराब और लचर टी ट्वेंटी फॉर्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल में भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने एक सुर में धोनी की आलोचना की थी और धोनी को टी 20 क्रिकेट छोड़ने तक की सलाह भी दे डाली थी. इन आलोचकों में अजित अगरकर, आकाश चोपड़ा और वीवी एस लक्ष्मण के नाम सबसे आगे थे.

बचाव में उतरे बीजेपी नेता 

Advertisment
Advertisment

हमेशा बीसीसीआई की आलोचना करने वाले सुब्रमणियास्वामी ने अब धोनी को लेकर दिया ये विवादित बयान 2

लगातार हो रही आलोचना के बीच कुछ लोग और क्रिकेट प्रेमी ऐसे भी हैं, जो महेंद्र सिंह धोनी का लगातार समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं. इनमे सुनील गावस्कर, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली जैसे बड़े बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन अब एमएस धोनी को एक और दिग्गज का समर्थन मिल गया हैं.

क्रिकेट के जानकारों के साथ साथ अब राजनीतिक गलियारों से भी धोनी का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा हैं. हाल में ही भारतीय जनता पार्टी {BJP} के दिग्गज नेता और संसद सुब्रमण्यम स्वामी ने धोनी ने बचाव में एक ट्वीट किया और लिखा, कि

”धोनी पर लगातार इस तरह के हमले क्यों किये जा रहे हैं??? धोनी के टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और दुबई गैंग से दूर हैं. हमारे राष्ट्र को धोनी जैसे दिग्गज और महान खिलाड़ी के समर्थन में खड़ा होना चाहिय…”

Advertisment
Advertisment

यहाँ से शुरू हुआ था विवाद 

हमेशा बीसीसीआई की आलोचना करने वाले सुब्रमणियास्वामी ने अब धोनी को लेकर दिया ये विवादित बयान 3

कुछ ही समय पहले राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी ट्वेंटी मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 49 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान एमएस धोनी ने अपनी शुरुआत बहुत ही ज्यादा धीमी की थी, जिसका एक बड़ा खामियाजा मेजबान भारतीय टीम को 40 रनों से मैच हारकर चुकाना पड़ा था.

इसके बाद टीम इंडिया के महान तेज गेंदबाजो में शुमार रहे अजित अगरकर ने धोनी को लेकर कहा था, कि ”भारत को क्रिकेट के छोटे स्वरुप टी ट्वेंटी क्रिकेट में धोनी से अलग कुछ सोचने की जरूरत हैं. टीम इंडिया को शायद टी ट्वेंटी क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की कमी महसूस होगी.”

वही दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने तो धोनी को लेकर यहाँ तक कह दिया था, कि ”मेरे हिसाब से धोनी को अब टी 20 से सन्यास ले लेना चाहिए और किसी युवा खिलाड़ी के लिए अपना स्थान खाली करना चाहिए.” आकाश चोपड़ा के भी लगभग यही शब्द थे.

हमेशा बीसीसीआई की आलोचना करने वाले सुब्रमणियास्वामी ने अब धोनी को लेकर दिया ये विवादित बयान 4

बहरहाल सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट इस बात को दर्शाता हैं, कि धोनी वाकई में एक दिग्गज और देश में महान खिलाड़ियों में से एक हैं और हम सभी को उन पर लगातार इस तरह की बयानबाजी बंद कर देनी चाहिय.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.