संजय मांजरेकर से हुई ऐसी चूक, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें किया जा रहा ट्रोल 1

आईपीएल काफी अच्छे मुकाम पर पहुँच चुका है. इसमें सभी टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. आईपीएल के 11वें संस्करण में अभी तक आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं. इसका हर मैच काफी रोमांच भरा साबित होता है. इसमें हर खिलाड़ी को निजी तौर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के मौका मिलता है.

इसी के साथ ही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे आगे चल रही है. साथ सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी काफी आगे चल रही है. वहीं दूसरी और मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम नीचे पायदान पर चल रही है.

Advertisment
Advertisment

संजय मांजरेकर से हुई बड़ी चूक 

संजय मांजरेकर से हुई ऐसी चूक, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें किया जा रहा ट्रोल 2

वहीं एक तरफ पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर की एक बड़ी गलती सामने आ रही है. मांजरेकर ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के एक प्लेएर के नाम की स्पेलिंग में ऐसी गलती कर दी है, कि ट्विटर पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. हुआ यूँ, कि मांजरेकर ने विकेट कीपिंग को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने बैंगलोर की ओर से खेलने वाले दक्षिण अफ़्रीकी विकेट कीपर क्विंटन डीकॉक (QUINTON DE KOCK) का उल्लेख किया था.

इसी के साथ उन्होंने डीकॉक की स्पेलिंग में बड़ी चूक कर डी. उन्होंने उनकी स्पेलिंग QUINTON DE COCK कर दी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, “देखिये टी-20 मैचो में विकेट कीपिंग कितना महत्वपूर्ण है.” ट्वीट के बाद ही लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisment
Advertisment

ऐसे किया जा रहा है संजय को ट्रोल 

संजय मांजरेकर से हुई ऐसी चूक, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें किया जा रहा ट्रोल 3

समीर ने लिखा, “क्विंटन के नाम की सही स्पेलिंग से संजय को काफी मदद मिल सकती है.” हमीद ने ट्वीट किया, “सर स्पेलिंग की जाँच कर लें.” अभिरव गोस्वामी ने लिखा, “नाम तो सही लिख लो संजय जी.” अक्षय ने लिखा, पहले सही स्पेलिंग लिखना सीखिए फिर विकेट कीपिंग पर टिप्पणी कीजिएगा.” रक्षित ने ट्वीट किया, “क्या अपने यूकेजी पास किया है?” विशवास नाम के एक व्यक्ति ने लिखा, “सर कृपा करके पहले प्राथमिक स्कूल जाकर सही स्पेलिंग लिखना सीखिए.”

ऐसा रहा है डीकॉक का प्रदर्शन 

संजय मांजरेकर से हुई ऐसी चूक, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें किया जा रहा ट्रोल 4

डीकॉक बेहतरीन विकेटकीपर के साथ ही बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. डीकॉक अब तक 33 टेस्ट मैच और 90 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इसी के साथ ही 31 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं. इसी के साथ टेस्ट मैच में डीकॉक ने विकेट के पीछे 134 कैच पकड़े हैं और 8 स्टंप आउट किये हैं. वनडे में उन्होंने विकेट के पीछे 116 कैच और 6 स्टाम्प आउट किये हैं.