ये तीन सुझाव अगर विराट कोहली को मान लें तो वापस मिल जाएगी खोई हुई फॉर्म, बस यही है एकमात्र उपाए!
ये तीन सुझाव अगर विराट कोहली को मान लें तो वापस मिल जाएगी खोई हुई फॉर्म, बस यही है एकमात्र उपाए!

विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाए करीब तीन साल होने को है. अब तक उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है. वह एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. एक क्रिकेटर को अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए अधिक से अधिक मैच खेलने की जरूरत होती है. हालांकि, विराट कोहली के मामले में यह थोड़ा अलग है. वह पिछले कुछ टूर्नामेंटों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं.

बावजूद इसके विराट कोहली का इंटरनेशनल लेवल पर कोई सानी नहीं है. साल 2019 से ख़राब फॉर्म से जूझने के बाद भी इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. आप इन आंकड़ों से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में रन मशीन कोहली की विराटता’ अभी भी बरक़रार है. यही कारण है कि उन्हें क्वालिटी क्रिकेटर कहा जाता है.

Advertisment
Advertisment

Suggestions For Virat Kohli To Get In Form

Virat Kohli: ख़राब फॉर्म से बाहर आने का रास्ता

Suggestions For Virat Kohli To Get In Form

वहीं, विराट (Virat Kohli) फ़िलहाल जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं उसको देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स ने उन्हें सुझाव दिया है.

सुनील गावस्कर: ‘‘यह उनका मुद्दा हो सकता है क्योंकि वह रन नहीं बना पा रहे हैं. जब आप फॉर्म में नहीं होते तो आप लगभग हर गेंद को खेलने की कोशिश करते हो और रन बनाने की कोशिश में हर गेंद को हिट करना चाहते हो. शायद वह इस चीज पर ध्यान दे सकते हैं.’’

Advertisment
Advertisment

“वह जो पहली गलती कर रहे हैं, वह उनकी अंतिम गलती साबित हो रही है. शायद इस समय भाग्य भी उनका साथ नहीं दे रहा.’’

कपिल देव: “मैं यह नहीं कह सकता कि विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर कर देना चाहिए. अगर आपने कहा है कि उन्हें सम्मान देने के लिए आराम दिया गया है तो इसमें कोई बुराई नहीं है.”

“विराट कोहली ने अपने खेल से अपना नाम बनाया है, लेकिन अब वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, ऐसे में किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए. भारतीय किलाड़ियों के बीच हेल्दी कम्पीटिशन होना चाहिए. युवा खिलाड़ियों के बीच पॉजिटिव सेंस में कम्पीटिशन की भावना आए कि बेहतर प्रदर्शन कर विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की जगह पर खेल सकता हूं.”

सौरव गांगुली: “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़ों को देखिए…ये बिना क्षमता और काबिलियत के नहीं हो सकता. हां, उनका कठिन समय चल रहा है और उनको ये पता है. कोहली को रास्ता खोजना होगा और सफल होना पड़ेगा, जो वह पिछले 12-13 साल से रहे हैं. मुझे यकीन है कि कोहली ऐसा हासिल कर लेंगे.”

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer