सुनील गावस्कर ने कहा, अगर महेन्द्र सिंह धोनी करेंगे ये काम तो अगले सीजन में बनाएंगे 400 रन 1

महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंडियंन प्रीमियर लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने तीन बार खिताब पर कब्जा किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने हर सीजन में धोनी की अगुवाई में प्लेऑफ में जगह बनायी है, लेकिन इस बार सीएसके की टीम उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सकी और प्लेऑफ की दौड़ से ही बाहर हो गई।

महेन्द्र सिंह धोनी इस सीजन नहीं कर सके खास कमाल

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन ही नहीं बल्कि उनके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का प्रदर्शन भी कभी ना याद करने वाला रहा। जो धोनी आईपीएल में बहुत ही कमाल की बल्लेबाजी करते थे वो इस बार पूरी तरह से नाकाम रहे।

Advertisment
Advertisment

सुनील गावस्कर ने कहा, अगर महेन्द्र सिंह धोनी करेंगे ये काम तो अगले सीजन में बनाएंगे 400 रन 2

धोनी ने इस सीजन में अपने बल्ले से कोई पचासा तक नहीं जड़ा और पूरे सीजन में केवल 200 रन ही बना सके। हालांकि धोनी ने आखिरी लीग मैच में अगले सीजन भी खेलने के संकेत दे डाले हैं। वहीं धोनी के अगले सीजन खेलने की बात पर सुनील गावस्कर खुश हैं, लेकिन उन्होंने धोनी को खास सलाह दी है।

सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी को लेकर कही खास बात

सुनील गावस्कर ने कमेन्ट्री के दौरान स्टार स्पोर्ट्स चैनल के माध्यम से कहा कि

“महेंद्र सिंह धोनी एक चमत्‍कारी खिलाड़ी रहे हैं। वो अपनी बल्‍लेबाजी, विकेटकीपिंग और कप्तानी कौशल से काफी खुशी पैदा करते हैं। वो ऑन और ऑफ फील्‍ड काफी अच्‍छे रोल-मॉडल के रूप में जाने जाते हैं। जितना ज्‍यादा हम महेंद्र सिंह धोनी को देखते हैं हम उतना ही अच्‍छा महसूस करते हैं।”

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स

संगकारा की सलाह पर काम करने की दी सलाह

सुनील गावस्कर ने इसके बाद हाल ही में कुमार संगकारा की कही बात का जिक्र करते हुए कहा कि

“संगकारा पहले ही कह चुके हैं। उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना होगा। नेट्स में अभ्यास ठीक है, लेकिन उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना होगा क्योंकि वो उम्र के उस पड़ाव पर जहां रिफ्लेक्सिस धीमा पड़ जाते हैं। जैसे-जैसे आप बूढ़े होते जाते हैं, आप टाइमिंग खोते चले जाते हैं। सबकुछ अच्छा दिख सकता है। खुद को आईने में देखने पर आपको लग सकता है कि कुछ भी नहीं बदला है। आप वास्तव में अपना वजन कम कर सकते हैं, आप मजबूत और फिट होने के लिए जिम जा सकते हैं, लेकिन आपकी टाइमिंग खराब हो जाती है। आपको लगता है कि आपका पैर बॉल की तरफ जा रहा है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता। आफ ड्राइव लगाते और गेंद हवा में चली जाती है।”

घरेलू क्रिकेट खेलने पर अगले सीजन में 400 रन बनाएंगे धोनी

गावस्कर ने धोनी को घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी और कहा कि

“बहुत छोटी चीजें हैं जो धोनी को देखने की जरूरत हैं। उन्‍हें घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा। शायद इस बार घरेलू क्रिकेट ही ना हो। इस परिस्थिति में ज्‍यादा कुछ नहीं किया जा सकता है। वो जितना ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट खेलेंगे। उतना ही अच्‍छा प्रदर्शन अगले आईपीएल में करेंगे। ऐसा करने पर वो अगले आईपीएल सीजन में 400 रन जरूर बनाएंगे।”

सुनील गावस्कर ने कहा, अगर महेन्द्र सिंह धोनी करेंगे ये काम तो अगले सीजन में बनाएंगे 400 रन 3