Sunil Gavaskar: भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहली में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाये हैं। टीम इंडिया की ओर से हनुमा विहारी (58 रन) और ऋषभ पंत (96 रन) ने अर्धशतक जड़ा है। वहीं, टेस्ट मैच से पहले भारत की ओर से नंबर तीन पर बल्लेबाजी को अटकले लगाई जा रही थी। पुजारा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह रोहित शर्मा ने तीन नंबर पर हनुमा विहारी को मौका दिया है। हनुमा विहारी ने इस मौके को भुनाते हुए टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में 58 रनों की दमदार पारी खेली है।
Sunil Gavaskar ने हनुमा को बताया प्रभावशाली खिलाड़ी

दरअसल, हनुमा विहारी के प्रदर्शन को लेकर भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनकी तुलना चेतेश्वर पुजारा से की है। बता दें कि पुजारा को इस सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे के साथ भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। सुनील गावस्कर ने हनुमा विहारी के प्रदर्शन को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से कहा,
“उन्होंने पुजारा की तरह भारतीय ड्रेसिंग रूम को शांति का एहसास दिया है। जब पुजारा क्रीज पर थे, तो आप आराम से सांस ले सकते थे। आप जानते थे कि एक छोर कड़ा होगा। वह बहुत प्रभावशाली रहा है। बल्ले की सीधीता को देखो। अधिकांश रन बल्ले के सामने वाले छोर से आए हैं। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, उसके कारण ड्रेसिंग रूम को एक बार भी घबराहट महसूस नहीं हुई होगी।”
बता दें कि सुनील गावस्कर ने हनुमा विहारी द्वारा दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टेस्ट मैच को लेकर कहा,
“उस समय को देखो जब उसे स्थिति में आना है। बहुत प्रभावशाली। वह दक्षिण अफ्रीका में प्रभावशाली था जहां पिचें कहीं अधिक कठिन थीं। जिस तरह से उसने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने और मूल्यवान रन हासिल करने के लिए स्ट्राइक की वह बहुत प्रभावशाली था।”
विहारी के पास है प्लेइंग 11 में जगह पक्की करने का मौका

हनुमा विहारी ने दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला और पिछले कुछ सालों से वह भारतीय टेस्ट टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। बताते चलें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (मोहाली टेस्ट) में हनुमा विहारी एकमात्र भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने रोहित शर्मा (29), मयंक अग्रवाल (33), विराट कोहली (45) और शेत्यास अय्यर (27) के बाद पसंद के रूप में 50 रन का आंकड़ा पार किया है। ऐसे में, विहारी के पास प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है।