भारतीय बल्लेबाजी पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल, इसे बताया सबसे बड़ी कमजोरी 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल कर सीरीज को 1-0 से आगे जरूर कर दिया है लेकिन साथ ही कुछ ऐसी कमी भी रही जिस पर सवाल उठ रहे हैं।

भारतीय बल्लेबाजी की खुली कलई

Advertisment
Advertisment

भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी-20 की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को महज 109 रनों के स्कोर पर रोक लिया लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नजर नहीं आया।

भारतीय बल्लेबाजी पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल, इसे बताया सबसे बड़ी कमजोरी 2

भारत जैसी मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप वाली टीम को अपनी पिच पर इस लक्ष्य को हासिल करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। और भारतीय बल्लेबाजों की कमी खुलकर सामने आयी।

सुनील गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों पर उठाए सवाल

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम की बल्लेबाजी से पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर खुश नहीं हैं। सुनील गावस्कर ने साफ तौर पर माना कि भारतीय बल्लेबाजों को बैकफूट पर खेलने में दिक्कत है।

सुनील गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा कि  “ओशेन थॉमस ने उन यादों को ताजा कर दिया जब वेस्टइंडीज का महान गेंदबाजी आक्रमण अपनी गति और उछाल से भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेता था।

भारतीय बल्लेबाजी पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल, इसे बताया सबसे बड़ी कमजोरी 3

कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने उनकी लंबाई का अच्छा फायदा उठाया और ऐसी लैंथ पर गेंद डाली, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को बैकफुट पर खेलने के लिए मजबूत होने पड़ा।”

भारतीय बल्लेबाजों को हो रही है शॉर्ट पिच गेंदों पर मुश्किलें

गावस्कर ने आगे कहा कि “भारतीय बल्लेबाजों को पहले कभी शॉर्ट गेंदों पर इतना असहज नहीं देखा गया। लेकिन जब से प्रति ओवर एक बाउंसर का नियम आया है तब से लगता है कि भारतीय टीम के बल्लेबाज बैकफुट पर जाकर खेलना भूल गए हैं।

भारतीय बल्लेबाजी पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल, इसे बताया सबसे बड़ी कमजोरी 4

टी-20 मैच में एक गेंदबाज सिर्फ 4 ओवर ही कर सकता है, ऐसे में थॉमस को दूसरे तेज गेंदबाजों का समर्थन नहीं मिला। इसकी वजह से भारतीय मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे।”

ईडन गार्डन की तरह ही थॉमस होंगे लखनऊ में खतरनाक

सनी ने आगे लिखा कि “ईडन गार्डन के समान ही लखनऊ की पिच होगी, जिस पर थॉमस खतरनाक साबित हो सकते हैं। भारतीय टीम भी लखनऊ के नए स्टेडियम से परिचित नहीं है, जिसे देखकर लगता है कि दोनों ही कप्तान टॉस हारना चाहेंगे ताकि जान सके कि पिच का बर्ताव कैसा है।”

दिनेश कार्तिक ने दिखाया एक बार फिर से अपना हुनर

दिनेश कार्तिक की तारीफ में लिटिल मास्टर ने कहा कि  “कार्तिक ने एक बार फिर से बताया कि वो एक क्लासी बल्लेबाज हैं और पंड्या के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।

भारतीय बल्लेबाजी पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल, इसे बताया सबसे बड़ी कमजोरी 5

पंड्या ने दर्शाया कि वो बड़े स्तर के खिलाड़ी हैं। वो पहले भी आईपीएल में ऐसा कर चुके हैं और टीम इंडिया की जर्सी पहनने के बाद भनके बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया। खलील ने भी उम्दा प्रदर्शन किया।”

 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।