कोविड पॉजिटिव

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन शुरू हो चुका है। आईपीएल के इस सीजन में एक के बाद एक सभी टीमें अपना आगाज कर रही हैं जिसमें आज एक और टीम इस सीजन की शुरुआत करने जा रही है। लीग की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स मंगलवार को इस सीजन के अभियान की शुरुआत कर रही है।

राजस्थान रॉयल्स के पहले मैच में रहेगी प्लेइंग इलेवन पर नजरें

राजस्थान रॉयल्स की टीम का अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। चेन्नई सुपर किंग्स एक काफी मजबूत टीम है जो अपना पहला मैच जीतने में सफल रही है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएळ 2020

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की मजबूती को देखते हुए कहीं ना कही राजस्थान रॉयल्स को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम उतारने की तरफ ध्यान देना होगा। वैसे तो कप्तान और टीम मैनेजमेंट ही इसका फैसला लेंगे।

सुनील गावस्कर ने बतायी रॉयल्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट को अपनी तरफ से प्लेइंग इलेवन को सामने रखते हैं। वैसे ही भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स की पहले मैच में उतरने वाली टीम के 11 बेहतरीन नाम बताए हैं। सुनील गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स की टीम चुनी है।

IPL 2020: सुनील गावस्कर ने बताई राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11, इन खिलाड़ियों को दी जगह 1

Advertisment
Advertisment

सुनील गावस्कर ने सबसे पहले ओपनर का नाम बताते हुए कहा कि

“मैं जोस बटलर के साथ ओपनिंग करने को लेकर यशस्वी जायसवाल के साथ जाऊंगा। क्योंकि वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। स्टीव स्मिथ नंबर 3 पर और संजू सैमसन नंबर चार पर आएंगे। और इसके बाद रियान पराग नंबर 5 पर आ सकते हैं।”

स्टोक्स होते तो टीम आसानी से पहुंच जाती नॉक आउट दौर में

स्पोर्ट्स टॉक के साथ बात करते हुए गावस्कर ने इसके बाद बताया कि वो मनन वोहरा को नंबर 6 के रूप में जगह देंगे। साथ ही ये भी कहा कि अगर बेन स्टोक्स होते तो टीम आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेती। गावस्कर ने कहा कि

“उनके पास बहुत सारे विकल्प हैं, लेकिन बेन स्टोक्स उनके लिए उपलब्ध होते तो आप निश्चित रूप से कह सकते थे कि टीम नॉक आउट में पहुंच जाएगी। लेकिन क्योंकि अब वो उपलब्ध नहीं हैं, तो एक बात का संदेह है कि क्या वे नॉक आउट में पहुंच सकते हैं या नहीं।”

IPL 2020: सुनील गावस्कर ने बताई राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11, इन खिलाड़ियों को दी जगह 2

गेंदबाजी को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि “फिर उनके पास जोफ्रा आर्चर हैं जो गति और यॉर्कर प्रदान कर सकते हैं। इसलिए, आपके पास उनके चार ओवर और श्रेयस गोपाल के 4 ओवर हैं तो विपक्षी टीम बहुत ज्यादा रन नहीं बना सकेगी।”

सुनील गावस्कर के द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, स्टीवन स्मिथ, संजू सैमसन, रियान पराग, मनन वोहरा, एन्ड्रू टाई, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडेय और जयदेव उनादकट