टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टी20 विश्व कप एक सेमीफ़ाइनल मुकाबले में भारत को मिली हार के बाद एक बड़ा बयान दिया है. बता दें कि इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं, भारत की हार के बाद क्रिकेट के गलियारों से दिग्गजों की बयानबाजी शुरू हो गई है. इसी बीच, सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर चौंकाने वाला बयान दिया है.
Sunil Gavaskar ने टीम इंडिया पर दिया चौंकाने वाला बयान
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गजों ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मिली हार के बाद बयानबाजी का सिलसिला शुरू कर दिया है. इसी क्रम में गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि टी20 विश्व कप 2022 के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने (Sunil Gavaskar) अपने एक बयान में कहा कि, ‘इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम के कुछ खिलाड़ी रिटायरमेंट ले सकते हैं.’
अश्विन-कार्तिक ले सकते हैं रिटायरमेंट
बता दें कि टीम इंडिया में आर अश्विन और दिनेश कार्तिक दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो काफी लंबे समय से टीम के लिए खेले. वहीं, जब उन्हें टी20 में दुबारा आजमाया गया तब वो कुछ ख़ास प्रदर्शन दिखाने में नाकामयाब रहे. पुरे विश्व कप में अश्विन जहां विकेटों की तलाश में कोशिश-दर-कोशिश करते रहे तो वहीं कार्तिक को कई मौके मिलने के बाद भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले. ऐसे में कहा जा सकता है कि गावस्कर का बयान इन दोनों खिलाड़ियों के करियर की ओर इशारा करता है.
अगर मैच की बात करें तो सेमीफाइल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर 16 ओवर में ही 10 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.