भारत की हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर ने सिद्धार्थ कौल के भविष्य को लेकर कही ये बात 1

सिद्धार्थ कौल भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, जब वर्तमान टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में मलेशिया में खेले गए साल 2007-08 विश्व कप जीता था। इन्होंने उस दौरान पांच मैचों में 10 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे थे। इसके बाद इन्होंने अपने घरेलु क्रिकेट में भी बहुत शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब के लिए अपने प्रथम श्रेणी की शुरुआत करने के बाद अब तक 52 प्रथम श्रेणी, 62 सूची ए और 85 टी-20 खेल चुके हैं।

भारत की हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर ने सिद्धार्थ कौल के भविष्य को लेकर कही ये बात 2

Advertisment
Advertisment

हालांकि, ये किसी भी तरह से चयनकर्ताओं की पसंद नहीं बन पाए। जबकि उनके अंडर-20 टीम के कप्तान ने कई रिकॉर्ड अपने करियर में बना दिए है। लेकिन कौल काफी पीछे रह गए और अभी इन्हें 2018 में भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला। इस बीच, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि कौल को जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम में भी जगह मिल सकती है।

“सिद्धार्थ कुछ समय के लिए प्रथम श्रेणी के क्रिकेट के आसपास रहे है, लेकिन भारत टीम में खेलने के लिए इन्होंने लंबे से समय से इंतजार किया है। अगर वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखते है तो वह जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम में भी जगह बना सकते है.” गावस्कर ने बीबीसी स्पोर्ट के साथ बातचीत के दौरान कहा है।

भारत की हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर ने सिद्धार्थ कौल के भविष्य को लेकर कही ये बात 3

वर्ष 2018 का साल सिद्धार्थ के करियर के लिए सबसे अच्छा साबित हुआ है। उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में, इन्होंने 17 मैचों में 21 विकेट लेकर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे।

Advertisment
Advertisment

इस कारण इस बार इनके ऊपर चयनकर्ताओं की नजर गयी और आयरलैंड के खिलाफ टी-20 और साथ ही इंग्लैंड के वनडे और टी-20 दोनों में ही मौका दिया गया है जहाँ इन्होंने अब तक ज्यादा ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है।

वनडे सीरीज के दूसरे मैच में इन्होंने 8 ओवरों में महंगे साबित होते हुए 59 रन दिए और कोई विकेट नहीं निकाल पाए, लेकिन अभी इन्होंने शुरुआत की है और अभी इनका काफी क्रिकेट बाकी है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।