Sunil Gavaskar

भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भी हार मिली है। भारत के पास एक संतुलित और मजूबत टीम है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की पहले वनडे मैच में अनुभवहीन टीम ने भारत को 31 रन से हरा दिया।

भारतीय टीम को खलती ऑलराउंडर की कमी

भारत की पहले वनडे मैच में हार के बाद से ही टीम के सेलेक्शन से लेकर रणनीति को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल द्वारा वेंकटेश अय्यर को गेंदबाजी नहीं कराने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

सुनील गावस्कर ने बताई वो कमजोरी, जिससे भारतीय टीम को बड़े टूर्नामेंट्स में करना पड़ता है हार का सामना 1

वेंकटेश अय्यर को एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया, लेकिन उनसे पहले वनडे मैच में गेंदबाजी नहीं करवायी गई। भारत को वैसे भी पिछले कुछ समय से परफेक्ट ऑलराउंडर की कमी खल रही है।

सुनील गावस्कर ने ऑलराउंडर्स की कमी को बताया भारत की कमजोरी

भारत को इसकी कमी सालों से खल रही है, भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत की बड़े टूर्नामेंट्स नहीं जीत पाने और वनडे क्रिकेट को लेकर सबसे बड़ी कमी को बताया है, जिसमें उन्होंने साफ माना कि भारत को ऑलराउंडर्स की कमी रहती है।

सुनील गावस्कर ने बताई वो कमजोरी, जिससे भारतीय टीम को बड़े टूर्नामेंट्स में करना पड़ता है हार का सामना 2

Advertisment
Advertisment

सुलीन गावस्कर ने इंडिया टूडे के साथ बात करते हुए कहा कि “इस भारतीय टीम का बड़े टूर्नामेंट्स में फेल होने का एक बड़ा कारण टीम में ऑलराउडरों की कमी है। अगर आप 1983 विश्व कप विजेता टीम और 2011 विश्व कप विजेता टीम और 2011 विश्व कप विजेता टीम या 1985 की विश्व चैम्पियनशिप को देखें तो उस टीम में ऑलराउंडरों की भरमार थी।”

6, 7 और 8 पर बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने वाले खिलाड़ियों की जरूरत

वहीं सुनील गावस्कर ने आगे माना कि भारत को नंबर 6, 7 और 8 पर ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी योगदान दे सके। इससे टीम को काफी फायदा होगा।

सुनील गावस्कर ने बताई वो कमजोरी, जिससे भारतीय टीम को बड़े टूर्नामेंट्स में करना पड़ता है हार का सामना 3

गावस्कर ने कहा कि “वनडे क्रिकेट में नंबर 6,7 और 8 पर ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो बल्ले और गेंद से अहम योगदान कर सकें। 2011 विश्व कप में युवराज सिंह और सुरेश रैना ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया था। इस पिछले 2-3 सालों में टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी कमजोरी है।”