WTC

भारतीय क्रिकेट टीम को विराट कोहली की कप्तानी में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में सफलता नहीं मिल सकी। भारतीय टीम से टेस्ट चैंपियनशिप का ताज जीतने की काफी उम्मीदें की जा रही थी, लेकिन भारत को न्यूजीलैंड ने खिताबी जंग में मात देकर इन उम्मीदों को पूरी तरह से खत्म कर दिया।

भारत की हार के दिग्गजों ने बताए कई कारण

इस मैच में भारत के मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम की उम्मीदें कम ही लोगों ने मानी थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को बहुत ही आसानी से साथ हरा दिया और इस खिताब पर कब्जा किया।

Advertisment
Advertisment
सुनील गावस्कर ने बताई वो कमी जिसकी वजह से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को करना पड़ा हार का सामना 1
PC_GETTY IMAGES

भारत ने वैसे टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले 2 साल के सफर में कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन यहां अंतिम मौके पर वो कोई खास प्रतिस्पर्धा नहीं दिखा सके। भारतीय टीम की हार के बाद तरह -तरह की बातें सामने आ रही हैं, हर कोई अपनी तरफ से हार के वजह को बता रहा है।

अब सुनील गावस्कर ने बतायी भारत की हार की असली वजह

पिछले कुछ दिनों से कई दिग्गजों ने हार का पोस्टमार्टम करने की कोशिश की जिसमें अपनी तरफ से कई कारणों को बताया, इसी बीच भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत की हार की वास्तविक वजह बताई है।

सुनील गावस्कर ने बताई वो कमी जिसकी वजह से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को करना पड़ा हार का सामना 2

सुनील गावस्कर ने बताया कि मैच के अंतिम दिन यानी रिजर्व डे पर भारतीय बल्लेबाजों को किस तरह से बल्लेबाजी करने की जरूरत थी, गावस्कर ने कहा कि

Advertisment
Advertisment

“मैच के अंतिम दिन वातावरण सुहाना था और सूरज भी निकला रहा था। लेकिन भारतीय जो सीमित ओवर के मैच में ढल गए, उन्होंने टेस्ट में जरूरत के अनुसार संयम नहीं दिखाया।”

केन विलियम्सन की तरह दिखाना चाहिए था संयम

भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि

“ऐसे वातावरण में किस तरह का संयम और शॉट चयन की जरूरत होती है, वो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की दोनों पारियों में दिखा।”

सुनील गावस्कर ने बताई वो कमी जिसकी वजह से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को करना पड़ा हार का सामना 3

“विलियमसन ने दिखाया कि बल्लेबाज को ऐसे वातावरण में किस तरह शॉट खेलने हैं। उन्होंने इस तरह बल्लेबाजी की जैसा उन्हें पता है कि यहां कैसे खेलना है और सभी बल्लेबाजों को ऐसे ही खेलना चाहिए।”