भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की कैप और रवि शास्त्री की किट की होगी नीलामी 1

क्रिकेट के इतिहास कुछ यादगार पलो से भरा पड़ा है। क्रिकेट के मैदान में कई पल ऐसे देखे जाते हैं जिन्हें भुलाएं नहीं भुलाया जा सकता है। खिलाड़ियों के साथ अपने करियर के दौरान रहे यादगार पलों को किसी ना किसी तरह से प्रमुखता दी जाती है, जिसमें उनके द्वारा यादगार मैच में इस्तेमाल की गई चीजों को भी संयोएं रखा जाता है।

क्रिकेटर्स के करियर में यादगार पल से जुड़ी चीजों का है खास महत्व

क्रिकेटरों के करियर में ऐसे कई यादगार पल आए हैं जब उन्होंने अपनी उपलब्धि से वो हासिल किया है जो हर बार नहीं हासिल किया जा सकता है। ऐसे में यादगार पल के साथ जुड़ी चीजों का भी महत्व बढ़ जाता है।

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की कैप और रवि शास्त्री की किट की होगी नीलामी 2

इसी तरह से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर तथा मौजूदा भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री की कोचिंग किट भी यादगार चीजों में शामिल हो गई है।

सुनील गावस्कर की कैप और रवि शास्त्री की कोचिंग किट भी नीलामी में शामिल

भारतीय क्रिकेट इतिहास के महान खिलाड़ियों में से एक सुनील गावस्कर के द्वारा 1971 में इंग्लैंड के दौरे पर पहली गई कैप को नीलामी के उन सामानों में शामिल कर लिया गया है जिनकी ऑनलाइन नीलामी में खरीदा जा सकता है। इन चीजों में रवि शास्त्री की कोचिंग किट को भी जगह दी गई है।

सुनील गावस्कर

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के इन सामानों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू हुई है जो 16 नवंवर तक जारी रहेगी। इसमें  इंग्लैंड के महान बल्लेबाज रहे सर ज्योफ्री बायकॉट का कलेक्शन और टी-20 चैरिटी क्रिकेट से जुड़ी चीजें शामिल हैं।

ज्योफ्री बायकॉट कलेक्शन में मौजूद हैं सभी चीजें

बायकॉट के सामानों के कलेक्शन में क्रिकेट से जुड़ी कई यादगार चीजें शामिल हैं, जिसमें ज्योफ्री बायकॉट के द्वारा उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगाए गए 100वें शतक का बैट भी शामिल है। साल 1911 में 11 अगस्त के दिन बायकॉट ने एशेज सीरीज में शतक लगाया था। जिसके 30 से 50 पौंड मिलने की उम्मीद की जा रही है।

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर की कैप और रवि शास्त्री की किट की होगी नीलामी 3

वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी माइकल होल्डिंग की भी जर्सी भी इस नीलामी में शामिल है। होल्डिंग ने 1981 में 14 मार्च को ज्योफ बायकॉट को शून्य के स्कोर पर आउट किया था। उस मैच में उनके द्वारा पहनी गई जर्सी भी है जिस पर होल्डिंग के साइन भी हैं।