सुनील गावस्कर की आईपीएल इलेवन में गंभीर की कप्तानी में खेलेंगे धोनी, इन 11 खिलाड़ियों को दिया जगह 1

पूर्व भारतीय खिलाड़ी और इस समय आईपीएल के कमेंट्री टीम के सदस्य सुनील गावस्कर ने इस आईपीएल सीजन की अपनी ड्रीम इलेवन का चयन किया है, जिसमे उन्होंने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को अपनी टीम में जगह नहीं दी है.शिखर धवन को सचिन, सहवाग, गावस्कर नहीं बल्कि इस दिग्गज की बल्लेबाजी में आता है आनंद

सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेयिंग इलेवन बनाते समय कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर को बनाया है, वहीँ पानी टीम में ओ=विदेशी खिलाडियों में हाशिम अमला, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स और सुनील नारायण को टीम में शामिल किया है.सुनील गावस्कर ने किया बड़ा खुलासा ब्रैडमैन को सचिन नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के खेल में थी दिलचस्पी

Advertisment
Advertisment

ये आश्चर्य करने वाली बात है कि गावस्कर की ड्रीम इलेवन में विराट को जगह नहीं मिली जिसकी एक वजह इस सीजन में आरसीबी का ख़राब प्रदर्शन भी हो सकता है, वहीँ गेंदबाजी के विभाग में गावस्कर भारतीय चेहरों पर अधिक निर्भर दिखे जिसमे तेज गेंदबाजी के मामले में जसप्रीत बुमराह और बासिल थम्पी और स्पिन गेंदबाजी यज़ुवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया है.

 

आइये एक नजर डालते है, सुनील गावस्कर की इस सीजन की ड्रीम इलेवन पर

1. Gautam Gambhir (C)

Advertisment
Advertisment

1 – गौतम गंभीर (कप्तान) – इस सीजन केकाआर कप्तानी में 10 में से सिर्फ 3 मैच ही हारी है.

2. Hashim Amla

2 – हाशिम अमला – इस सीजन में इस खिलाड़ी ने शतक लगाकर दिखा दिया कि इस फॉर्मेट के भी वे बेहतरीन खिलाड़ी है.

3. Steve Smith

3 – स्टीव स्मिथ – गावस्कर ने अपनी टीम की मध्यक्रम की जिम्मेदारी पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथो में सौपीं है.

4. AB de Villiers

4 – एबी डीवीलियर्स – इस खिलाड़ी को दुनिया की हर टीम शामिल करना चाहेगी और कुछ ऐसा ही गावस्कर ने किया.

5. Suresh Raina

5 – सुरेश रैना – इस सीजन में गुजरात की टीम कुछ ख़ास अच्छा नहीं कर सकी है लेकिन सुरेश रैना का प्रदर्शन ठीक रहा है और खेल के इस फॉर्मेट का उन्हें सबसे बेहतर खिलाड़ी माना जाता है.

6. MS Dhoni

6 – महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) – भले ही इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर कितनी ही उंगलिया क्यों ना उठ जाए लेकिन कोई भी इन्हें अपनी टीम से बाहर नहीं रख सकता है, और गावस्कर ने भी कुछ ऐसा ही किया.

7. Sunil Narine

7 – सुनील नारयण – स्पिन गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में ये खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से भी टीम के लिए उपयोगी साबित होता है.

8. Bhuvneshwar Kumar

8 – भुवनेश्वर कुमार – इस आईपीएल सीजन में अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी को गावस्कर ने अपनी टीम का तेज गेंदबाजी का भार सौपा है.

9. Yuzvendra Chahal

9 – यजुवेंद्र चहल – इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से इस सीजन में इतना प्रभावित नहीं किया है लेकिन फिर भी गावस्कर ने इसे अपनी टीम में शामिल किया है.

10. Jasprit Bumrah

10 – जसप्रीत बुमराह – डेथ ओवर के इस समय सबसे अच्छे गेंदबाजों में शामिल इस युवा गेंदबाज को हर कोई अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.

11. Basil Thampi

11 – बासिल थम्पी – इस सीजन में गुजरात के लिए इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभवित किया है.