सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने के बाद सुनील नारायण ने किया अनोखा खुलासा, बताया कैसे नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े खिलाड़ी ने उनसे बनवाया यह बड़ा रिकॉर्ड 1

आईपीएल में आज बंगलौर का सामान कोलकत्ता से हुआ. बंगलौर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159 का लक्ष्य दिया. जिसे कोलकाता ने बहुत आसानी से हासिल कर लिया. टीम के लिए क्रिस लीन और सुनील नरेन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिला दी.

पॉवरप्ले में बनाया नया रिकॉर्ड 

Advertisment
Advertisment

सुनील नरेन और क्रिस लिन ने पहले 6 ओवर में 105 रन जोड़ दिए थे. इससे पहले ये रिकॉर्ड चेन्नई के नाम था. इस दौरान सुनील नरेन ने इस साल का सबसे तेज़ अर्धशतक भी बना दिया. सुनील ने 15 गेंदों में 50 रन बनाए.अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाये थे. उनके अलावा क्रिस लिन ने भी 22 गेंदों में 50 रन बनाए हैं. उन्होंने ने भी 4 छक्के लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद अब इस खिलाड़ी के सामने बीच मैदान में झुके भारत के स्टार ऑल राउंडर युवराज सिंह और जीत लिया सभी का दिल

गेंदबाजी में भी दिखाया अपना दम 

नरेन ने गेंदबाज़ी में अच्छे हाथ दिखाए और उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में 29 रन देकर बंगलौर के दो महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया. उनको इनकी परफॉरमेंस के लिए मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला. विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई, कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी

अपनी बल्लेबाज़ी पर दिया ये बयान 

Advertisment
Advertisment

नरेन ने अपनी बल्लेबाज़ी पर बोलते हुए कहा कि हां, मैं बहुत ही आश्चर्यचकित हूँ निश्चित रूप से इस तरह से कुछ उम्मीद नहीं कर रहा था . लिन ने कहा, गेंद पर अपनी आँखें रखो, लाइन के माध्यम से अपना फ़ोकस बनाए रखें और अपने बल्ले को घुमा दो . मैं अपनी क्षमता के हिसाब से बल्लेबाज़ी कर के खुश हूँ । एबी डी विलियर्स का विकेट ले कर मैं खुश हूँ. मुझे लगता हैं ये पूरा टीम का प्रयास हैं. गेंदबाज़ी में उमेश ने भी अच्छी गेंदबाज़ी  की हैं. उसने शुरुआत में विकेट ले कर मैच को आसान बना दिया था.