ग्लोबल टी-20 लीग : 6 6 6 6 6 6 6 के साथ सुनील नारायण ने खेली टी-20 की तेज पारी 1
Kolkata Knight Riders' Sunil Narine hits a ball during VIVO IPL cricket T20 match against Royal Challengers Bangalore in Kolkata, India, Sunday, April 8, 2018. (AP Photo/Bikas Das)

कनाडा टी-20 लीग का 16वां मैच लसिथ मलिंगा की कप्तानी वाली मोंट्रोल टाइगर्स की टीम और वेस्टइंडीज की बी टीम के बीच खेला गया.

इस मुकाबले को लसिथ मलिंगा की कप्तानी वाली मोंट्रोल टाइगर्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर  सुनील नारायण की घातक गेंदबाजी और तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट से जीत लिया.

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज बी टीम ने खड़ा किया था 162 रन का स्कोर 

ग्लोबल टी-20 लीग : 6 6 6 6 6 6 6 के साथ सुनील नारायण ने खेली टी-20 की तेज पारी 2
फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई

आपकों बता दें, कि इस मैच का टॉस लसिथ मलिंगा की कप्तानी वाली मोंट्रोल टाइगर्स टीम ने जीता  पहले गेंदबाजी करने  फैसला किया.  पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज बी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाये.

वेस्टइंडीज बी टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज शमार स्प्रिंगर ने 40 गेंदों पर 62 रन की शानदार पारी खेली. वही निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया.

मोंट्रोल टाइगर्स टीम के लिए संदीप लामिछाने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में मात्र 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. वही कप्तान लसिथ मलिंगा ने टीम के लिए अपने 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया. सुनील नारायण ने भी अपने चार ओवर में एक ओवर मेडन डालते हुए मात्र 25 रन खर्च किये.

Advertisment
Advertisment

सुनील नारायण की तूफानी पारी से जीता मोंट्रोल टाइगर्स 

ग्लोबल टी-20 लीग : 6 6 6 6 6 6 6 के साथ सुनील नारायण ने खेली टी-20 की तेज पारी 3

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोंट्रोल टाइगर्स टीम  ने इस मिले हुए 163 रन के लक्ष्य को सुनील नारायण की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर आसानी से 17.3 ओवर में मात्र 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मोंट्रोल टाइगर्स के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सुनील नारायण ने 25 गेंदों पर 61 रन बना डाले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 244.00 का रहा है. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के व एक चौका लगाया.

वही टीम के लिए नजीबुल्ला जरदान ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 12 गेंदों पर 29 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul