आईपीएल 2020: पहले मैच में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद 1

आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होने वाली है। 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। टीम ने पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह बनाए थी। उन्हें एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन वह 2016 के कारनामे को दोहराना चाहेंगे। मुंबई के खिलाफ पिछले सीजन उन्हें दोनों मैचों में हार मिली थी। इस बार वह जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना चाहेंगे।

आज हम आपको उन 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

डेविड वॉर्नर

आईपीएल 2020: पहले मैच में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है सनराइजर्स हैदराबाद 2

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी है। वह 29 मार्च तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रहे होंगे। पिछले सीजन वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 2017 में भी वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस सीजन भी टीम को उनसे ऐसी ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

वह विस्फोटक शुरुआत करते हैं और मैच को विपक्षी टीम से दूर कर देते हैं। उनके सामने पहले मैच में जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाज होंगे। पिछले भारत दौरे पर उन्होंने पहले वनडे मैच में बुमराह की जमकर धुनाई की थी। सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2020 के पहले मैच में ऐसा ही देखना चाहेगी।