मैच रिपोर्टः अंतिम ओवर में रोहित शर्मा की एक छोटी सी गलती की वजह से जीता हुआ मैच 1 विकेट से गंवा बैठी मुंबई 1

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2018का सांतवां मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया। टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20ओवर में 147 रन बनाए।

हैदराबाद को जीत के लिए 148 रनों की जररूर थी। जवाब में उतरी हैदराबाद टीम ने 1 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। बेहद ही रोमांचकारी इस मुकाबले की हर एक गेंद पर सबकी सांसे थमी थी।  इसी मैदान में आरसीबी के खिलाफ हुए पहले मैच में भी हैदराबाद ने जीत दर्ज की थी। हैदराबाद अपने शुरू के मुकाबले जीत चुका हैं वहीं मुंबई इंडिंयस को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

पहली पारी: मुंबई इंडियंस

मैच रिपोर्टः अंतिम ओवर में रोहित शर्मा की एक छोटी सी गलती की वजह से जीता हुआ मैच 1 विकेट से गंवा बैठी मुंबई 2
CREDIT BCCI

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 11 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित शर्मा ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए।48 के स्कोर पर टीम को ईशान किशन के रूप में एक और झटका लग गया।

ईशान ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाए। कुछ देर बाद ही टीम को ईविन लुईस के रूप में 54 रन के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा। हालांकि लुईस 17 गेंद पर 29 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।सिद्धार्थ कौल की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में लुईस बोल्ड हो गए। कृणाल पांड्या भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। इन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए। कीरॉन पोलार्ड ने 23 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। इस दौरान पोलार्ड के बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले। मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोते हुए 147 रन बनाए।

मैच रिपोर्टः अंतिम ओवर में रोहित शर्मा की एक छोटी सी गलती की वजह से जीता हुआ मैच 1 विकेट से गंवा बैठी मुंबई 3
CREDIT BCCI

हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा,बिल्ली स्टेनलेक और सिद्धार्थ कौल ने दो – दो विकेट लिए। वहीं शाकिब अल हसन और रशीद खान को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

स्कोर बोर्डः रोहित शर्मा (11),ईशान किशन,(9),ईविन लुईस (29),सूर्यकुमार यादव (28) कृनाल पांड्या (15),कीरॉन पोलार्ड (28),बेन कटिंग (9),प्रदीप सांगवान (0) कुल स्कोर- 147/8 (20 ओवर)

दूसरी पारीः सनराइजर्स हैदराबाद 

मैच रिपोर्टः अंतिम ओवर में रोहित शर्मा की एक छोटी सी गलती की वजह से जीता हुआ मैच 1 विकेट से गंवा बैठी मुंबई 4
CREDIT BCCI

जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत बेहतरीन रही। शिखर  धवन और रिद्धिमान साहा के बीच पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद रिद्धिमान साहा 20 गेंदों में 22 रनों का योगदान देकर पवेलियन वापस लौट गए। हालांकि इसके  बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों में भी तू चल मैं आता हूं शुरू हो गया। हैदराबाद की जीत में शिखर धवन और रिद्धिमान साहा की साझेदारी ने काफी मदद की।

73 के स्कोर में कप्तान केन विलियम्सन 6 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं 77 के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में बड़ा झटका लगा। 89 के स्कोर में मनीष पांडे महज 11 रन बनाकर पवेलिन का रास्ता अख्तियार कर लिया। शाकिब 12 रन बनाकर आउट हो गए।

मंयक मार्कंडेय ने की शानदार गेंदबाजी

मैच रिपोर्टः अंतिम ओवर में रोहित शर्मा की एक छोटी सी गलती की वजह से जीता हुआ मैच 1 विकेट से गंवा बैठी मुंबई 5
BCCI CREDIT

मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज मंयक मार्कंडेय ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। मंयक ने 4 ओवर में 23 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए। मयंक ने रिद्धिमान साहा,शिखर धवन,मनीष पांडे और शाकिब का विकेट लिया।

बुमराह के ओवर से पलट गया था मैच का रूख

मैच रिपोर्टः अंतिम ओवर में रोहित शर्मा की एक छोटी सी गलती की वजह से जीता हुआ मैच 1 विकेट से गंवा बैठी मुंबई 6

सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी । स्ट्राइक में यूसुफ पठान थे । बुमराह की गेंद पर पठान ने शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन कीरॉन पोलार्ड के  हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद अगले तीन विकेट लगातर शून्य पर आउट हो गए। रशीद खान,सिद्धार्थ कौल,संदीप शर्मा शून्य पर आउट हो गए। यहां से मैच पूरी तरह से मुंबई के खाते में चला गया। पूरी तरह से मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने शिंकजा कस लिया था।

हैदराबाद के चार विकेट 1रन पर ही गिर गए थे। रोमांचक मुकाबले में हर गेंद में कांटे की टक्कर थी। अंतिम में 1 गेंद पर जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी। बिल्ली स्टेनलेक ने अँतिम गेंद पर उठाकर शॉट खेल दिया और इसी के साथ हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीत दर्ज की।

अंतिम ओवर में रोहित की मिस फिल्ड

मैच रिपोर्टः अंतिम ओवर में रोहित शर्मा की एक छोटी सी गलती की वजह से जीता हुआ मैच 1 विकेट से गंवा बैठी मुंबई 7

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतिम ओवर में एक मिस फिल्ड किया, दरअसल हैदराबाद को जीत के लिए अंतिम 3 गेंदोंपर 3 रनों की जरूरत थी, स्ट्राइक पर खड़े थे स्टेनलेक उन्होंने 1 रन लेकर दीपक हूडा को स्ट्राइक देना चाहा, लेकिन रोहित शर्मा ने अगर मिस फिल्ड न किया होता तो वो 1 रन निकलने में सफल न हो पाते और शायद हैदराबाद यह मैच 2 रनों से हार जाती.

स्कोर बोर्डः शिखर धवन(),रिद्धिमान साहा(22),केन विलियम्सन (6), मनीष पांडे (11),शाकिब अल हसन (12),दीपक हूडा() यूसुफ पठान (12),दीपक हूडा(32),बिल्ली स्टेनलेक(2),सिद्धार्थ कौल (00),संदीप शर्मा(00),रशीद खान(00)