सनराइजर्स हैदराबाद ने संदीप शर्मा को दी है नई जिम्मेदारी, खुद किया खुलासा 1

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी सबसे मजबूत मानी जा रही है। टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद नबी जैसे गेंदबाज हैं। इन सबके बावजूद इस सीजन संदीप शर्मा टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक खेले 6 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं।

नई जिम्मेदारी के बारे में बताया

सनराइजर्स हैदराबाद ने संदीप शर्मा को दी है नई जिम्मेदारी, खुद किया खुलासा 2

Advertisment
Advertisment

संदीप शर्मा को हैदराबाद टीम ने नई जिम्मेदारी दी है। शुरूआती ओवरों में स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले संदीप को अंतिम ओवरों में गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिली है। टाइम्स ऑफ इंडिया से उन्होंने कहा

“मुझे नई गेंद के साथ आक्रमण करना पसंद है लेकिन इस सीजन में टीम ने मुझे अलग तरह की जिम्मेदारी दी, न केवल पावरप्ले में बल्कि अंतिम ओवरों में भी गेंदबाजी की। भुवी और सिड ने मुझे अपनी नकल गेंदें सिखाई हैं। अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण है लेकिन मुझे इसमें मजा आ रहा है।”

मध्यक्रम का बचाव किया

सनराइजर्स हैदराबाद ने संदीप शर्मा को दी है नई जिम्मेदारी, खुद किया खुलासा 3

पंजाब के खिलाफ में जॉनी बैरेस्टो के जल्दी आउट होने के बाद हैदराबाद का मध्यक्रम एक बार फिर तेजी से रन बनाने में असफल रहा। इसके अलावा मुंबई के खिलाड़ भी टीम का मध्यक्रम नहीं चला लेकिन संदीप शर्मा उनका बचाव करते दिखे। उन्होंने कहा

“हमरे सलामी बल्लेबाज़ इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं बाकियों को मौका ही नहीं मिलता। इस मैच में भी आप देखो तो वॉर्नर ने पूरी इनिंग बल्लेबाजी की।”

भारत के लिया ज्यादा मौका नहीं

सनराइजर्स हैदराबाद ने संदीप शर्मा को दी है नई जिम्मेदारी, खुद किया खुलासा 4

Advertisment
Advertisment

अंडर-19 विश्व कप 2012 में भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संदीप शर्मा को भारत के लिए सिर्फ दो टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है। उन्हें 2015 के जिम्बाब्वे दौरे पर मौका मिला था लेकिन उनके बाद फिर टीम में जगह नहीं मिली।

संदीप शर्मा को भले ही भारतीय टीम में मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अभी तक 74 मैच में उन्होंने 8 से कम की इकॉनमी से रन देकर 91 विकेट लिए हैं।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।