मैच रिपोर्टः शिखर धवन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे बौना पड़ा राजस्थान का स्कोर, 9 विकेट से हैदराबाद ने दर्ज की जीत 1
फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल के बीच आईपीएल 2018 का चौथा मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया। हैदराबाद ने टॉस जीता और कप्तान केन विलियम्सन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जबाव में उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत कोई खास नहीं रही।

टीम का कोई बल्लेबाजी हैदराबाद की गेंदबाजी के आगे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 126 रनों की जरूरत थी। जवाब में उतरी हैदराबाद टीम ने 15.5 ओवर में 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Advertisment
Advertisment

 पहली पारीः  राजस्थान रॉयल्स

मैच रिपोर्टः शिखर धवन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे बौना पड़ा राजस्थान का स्कोर, 9 विकेट से हैदराबाद ने दर्ज की जीत 2
फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई

राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से सभी बड़े बल्लेबाज फ्लॉप हो गए हालांकि मध्यम क्रम ने टीम को मुश्किल से उबारने काम किया। टीम की ओर से सबसे शानदार बल्लेबाजी संजू सैमसंग ने की। संजू ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन की पारी खेली। संजू के बल्ले से 5 चौके निकले। टीम के धुरांधर बल्लेबाज डी अर्सी शॉट पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही रन आउट हो गए थे।

टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स टीम के लिए केवल 5 रन ही जोड़ पाए। कुलमिलाकर पूरी राजस्थान की टीम तू चल मैं आता हूं की हालत में हो गई। टीम के सात बल्लेबाज दहाई के अंक को भी छू नहीं पाए। हैदराबाद के गेंदबाज शाकिब-अल-हसन और सिद्धार्थ कौल को 2-2 विकेट मिले। वहीं रशीद खान,भुवनेश्वर कुमार और बिली स्टैनलेक को 1-1 सफलता हाथ लगी।

स्कोर बोर्डः  डी अर्सी शॉट (4), अजिंक्य रहाणे (13), बेन स्टोक्स (5), राहुल त्रिपाठी (17), संजू सैमसंग (49), कृणप्पा गौतम (00),श्रेयश गोपाल (18),धवल कुलकर्णी (3),जयदेव उनादकट (1),बेन लॉन्हलिन (1)। कुल स्कोर 125/9 ( 20 ओवर)

Advertisment
Advertisment

दूसरी पारीः  सनराइजर्स हैदराबाद

मैच रिपोर्टः शिखर धवन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे बौना पड़ा राजस्थान का स्कोर, 9 विकेट से हैदराबाद ने दर्ज की जीत 3
फोटो क्रेडिट- बीसीसीआई

जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका दूसरे ओवर में रिद्धिमान साहा के रूप में लगा। साहा ने पांच गेंदों में केवल पांच रन ही बना पाए। शिखर धवन ने अपने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

शिखर के बल्लेबाजी के सामने जो भी गेंदबाज आया शिखर ने उसका स्वागत बाउंड्री से ही किया। केन विलियम्सन और शिखर धवन ने खड़े-खड़े पूरे मैच को एकतरफा कर दिया।

एक तरफ जहां कप्तान केन विलियम्सन संयम भरी पारी खेल रहे थे तो वहीं शिखर का तूफान गहराता जा रहा था। शिखर धवन ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए। इस दौरान शिखर के बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का निकला।

कप्तान केन विलियम्सन ने 35 गेंद में 36 रन बनाए। संयम भरी पारी खेलते हुए केन विलियम्सन ने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया।

स्कोर बोर्डः रिद्धिमान साहा (5),शिखर धवन(77),केन विलियम्सन (36)