IPL 10: केन विलियम्सन की सूझबूझ भरी पारी से जीता हैदराबाद, कोलकाता को एक और मैच में करना पड़ा हार का सामना 1
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

आईपीएल 2018 का दसवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच इडेन गार्डेन में खेला गया। टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान स्टेडियम में घनघोर बादल छा गए। इतना ही नहीं छूम के बरसे भी। जिस वजह से  केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान बारिश की वजह से मैच करीब 45 मिनट तक बाधित रहा।

Advertisment
Advertisment

केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोते हुए 138 रन बनाए। जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 ओवर में मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।

पहली पारीः कोलकाता नाइटराइडर्स

IPL 10: केन विलियम्सन की सूझबूझ भरी पारी से जीता हैदराबाद, कोलकाता को एक और मैच में करना पड़ा हार का सामना 2
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल का तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होम ग्राउंड इडेन गार्डेन में खेल रहा है। यहीं पर हुए पहले मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को हराया था। वहीं दूसरा मैच सीएसके के खिलाफ चेन्नई में हार गई थी। तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत अच्छी नहीं रही।

टीम को पहला झटका 16 रन के स्कोर पर रॉबिन उथप्पा के रूप में लगा। उथप्पा ने 8 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन ही बना पाए। टीम का दूसरा विकेट 55 के स्कोर पर नितीश राणा का गिरा। 2 चौका और 1 छक्का की मदद से नितीश राणा ने 16 गेंदों में 18 रन की पारी खेली। पहले दो मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सुनील नरेन और आंद्रे रसेल इस मैच में 9-9 रन बना पाए।

Advertisment
Advertisment

अंडर-19 वर्ल्डकप के हीरो शुभमन गिल को इस बार खेलने का मौका मिला। शुभमन ने 9 गेंदों का सामना करते हुए महज 3 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। 8 विकेट के नुकसान पर केकेआर ने 20 ओवर में 138 रन बनाए।

अर्धशतक से चुके क्रिस लिन

IPL 10: केन विलियम्सन की सूझबूझ भरी पारी से जीता हैदराबाद, कोलकाता को एक और मैच में करना पड़ा हार का सामना 3
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

कोलकाता की तरफ ले क्रिस लिन ने सबसे उम्दा पारी खेली। हालांकि वो इस इस मैच में अर्धशतक से 1 रन चुक गए। क्रिस लिन 34 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए। अपनी पारी में क्रिस लिन ने 7 चौका और 1 छक्का लगाया।

क्रिस लिन ने अपनी सधी हुई पारी के बदौलत टीम के स्कोर पर काफी इजाफा किया। शाकिब की गेंद को क्रिस लिन स्टेट की ओर खेलना चाहते थे लेकिन उसी दौरान वो गेंदबाज शाकिब के हाथों कैच भी हो गए।

भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। शाकिब -अल-हसन और बिली स्टैनलेक ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं सिद्धार्थ कौल को 1 विकेट से संतोष करना पड़ा।

स्कोर बोर्डः रॉबिन उथप्पा (3),क्रिस लिन (49),नितीश राणा (16),सुनील नरेन (9),आंद्रे रसेल (9),दिनेश कार्तिक (29),शुभमन गिल (3),शिवम मावी(7),मिचेल जॉनसन  (4), कुल स्कोर-138/8 (20ओवर)

दूसरी पारीः सनराइजर्स हैदराबाद 

IPL 10: केन विलियम्सन की सूझबूझ भरी पारी से जीता हैदराबाद, कोलकाता को एक और मैच में करना पड़ा हार का सामना 4
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को शुरूआती छटके काफी जल्दी लग गए। 32 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 24 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। वहीं 46 के स्कोर पर टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा। दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन इस मैच में 7 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। मनीष पांडे भी ज्यादा कुछ नहीं बना पाए और वो 4 रन बनाकर आउट हो गए। शाकिब अल हसन ने 21 गेंदों में 27 रन बनाए और दो विकेट भी लिए। यूसुफ पठान ने 17 रन बनाए। इस दौरान यूसुफ पठान ने 2 चौके लगाए और अंत में छक्का लगाकर मैच जीताया।

केन विलियम्सन ने खेली अर्धशतकीय पारी

IPL 10: केन विलियम्सन की सूझबूझ भरी पारी से जीता हैदराबाद, कोलकाता को एक और मैच में करना पड़ा हार का सामना 5
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। एक छोर से टीम के विकेट गिर रहे थे,तो दूसरी ओर कप्तान विलियम्सन संकट मोचक की तरह डटे रहे। विलियम्सन ने सधे अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। विलियम्सन ने अपनी पारी में 4 चौका और 1 छक्का भी लगाया।

 

स्कोर बोर्डः  रिद्धिमान साहा (24),शिखर धवन (7),मनीष पांडे (4) शाकिब अल हसन (27),केन विलियम्सन (50),दीपक हुड्डा (5),यूसुफ पठान(17),कुल स्कोर-139/5 ( 19 ओवर)