IPL 2020: सुपर संडे को खेले गए दो सुपर ओवर मुकाबले, दिग्गजों से मिल रही हैं ऐसी प्रतिक्रिया 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को दिन कभी ना भुलने वाला साबित हो गया। इस सुपर संडे को दो सुपरहिट मैच खेले गए। इन दोनों ही मैचों में जिस तरह से परिणाम सबके सामने आया है, उससे हर कोई सुपर सरप्राइज हो गया है। किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच दो सुपर ओवर खेले गए तो वहीं उससे पहले केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भी सुपर ओवर खेला गया।

सुपर संडे को खेले गए दो सुपर ओवर मैच, दिग्गजों की आ रही है प्रतिक्रिया

आईपीएल के इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी दिन के दोनों ही मैच सुपर ओवर में तब्दिल हुए और वहां पर फैसला हो सका। रविवार को दिन सुपर ओवर से सुपर संडे बन गया। इन मैचों को देखते हुए हर कोई हैरान है तो साथ ही बहुत ही रोमांचित महसूस कर रहा है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2020: सुपर संडे को खेले गए दो सुपर ओवर मुकाबले, दिग्गजों से मिल रही हैं ऐसी प्रतिक्रिया 2

इस दिन के मैच को लेकर कोई भी अपनी राय प्रकट करने से रोक नहीं पा रहा है। जिसमें इस हाई वॉल्टेज मैच को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों की तरफ से खूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जिसमें हर कोई इस मैच को बहुत ही खास करार दे रहा है। तो अब डालते हैं इस पर पर आ रही प्रतिक्रिया पर नजर…

ट्वीटर प्रतिक्रिया

वीरेन्द्र सहवाग ने इस मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दो ट्वीट किए जिसमें एक ट्वीट में लिखा कि” दिन एक, सुपर ओवर दो। बहुत नाइंसाफी है।”

Advertisment
Advertisment

इसके बाद दूसरे ट्वीट में मयंक अग्रवाल की तारीफ करते हुए लिखा कि” अग्रवाल जी का जवाब नहीं। ब्राउंड्री पर शानदार बचाव। दूसरे सुपर ओवर में यूनिवर्स बॉस के साथ आराम से अपना काम किया। क्या रविवार है।”

इस मैच को लेकर मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा कि “पहली बार मैं एक दूसरा सुपर ओवर देख रहा हूं! पोलार्ड और हार्दिक के खिलाफ गेल और मयंक? मैक्सवेल और सूर्य यादव रिजर्व में? जॉर्डन और बोल्ट गेंदबाज?

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सपोर्टिंग स्टाफ और भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट में लिखा “भाई लोगों, यह आइपीएल निश्चित रूप से कमजोर दिल के लोगों के लिए नहीं है।”

कमेंटी की दुनिया में बड़ा नाम बन चुके आकाश चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा “बाबा जी आज के लिए इतना बहुत है…. अब लाइफ को थोड़ा बोरिंग बना दो।”

वहीं भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा “ओके सॉरी एक दिन में दो नहीं बल्कि तीन सुपर ओवर।

इसके अलावा सिक्सर किंग के नाम से पहचाने जाने वाले युवराज सिंह ने भी इस मैच पर ट्वीट कर लिखा कि” विश्व कप 2019 का फाइनल और मुंबई बनाम पंजाब में कौन मैच बेहतर था। अविश्वसनीय। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई के लिए मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और पंजाब के लिए केएल राहुल गेमचेंजर। शानदार अंत क्रिस गेल और मंयक अग्रवाल।”