अश्विन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को पवेलियन भेजने पर दिया बड़ा बयान 1

भारतीय स्पिन जादूगर आर अश्विन ने इंग्लिश टीम के साथ खेले जा रहे दुसरे टेस्ट में जो रूट का विकेट लेने के बाद इंग्लैंड के साथ अब माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है. जो रूट ने पहली इन्निंग्स में शानदार अर्द्शतक लगाया उसके बाद अश्विन के गेंद पर लम्बे प्रहार के चक्कर में फंसकर उमेश यादव के हाथों कैच आउट हुए.

उनका विकेट लेने के बाद अश्विन ने कहा था निश्चित ही उन्होंने एक अच्छे बल्लेबाज को आउट किया. रूट ने पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करके अपनी क्षमता का परिचय करवाया था.

Advertisment
Advertisment

मैच के बाद रविचंद्रन ने कहा,

” रूट का विकेट लेना शानदार रहा और अगली इन्निंग्स में मैं उन्हें निश्चित ही एलबीडबल्यू से आउट करूंगा और उनका विकेट लूँगा. आज का दिन शानदार रहा और उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे और मैच जीतेंगे.”

ऐसा बोलकर अश्विन ने इस इंग्लिश बल्लेबाज को सोचने पर मजबूर कर दिया. उसका आउट होना कोई इत्तेफाक नही था सब पहले से प्लान था जिसके तहत मैंने गेंदबाजी की और मुझे विकेट मिला.

यह भी पढ़े : विशाखापत्तनम टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का कमाल, लेकिन एक बार फिर गरमाया भज्जी-अश्विन विवाद

अश्विन ने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

” विशाखापत्तनम की पिच राजकोट से पूरी तरह अलग है यहाँ मुझे अपनी गेंद को टर्न करने में ज्यादा मदद मिल रही है और मैं जब तक चाह रहा हूँ तब तक गेंद को हवा में रखता हूँ. इंग्लिश टीम विश्व की टॉप टीमों में से जानी जाती है उनके साथ खेलने में हमे काफी मेहनत करनी पड़ रही है.” 

दुसरे टेस्ट में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट्स अपने नाम किये और इंग्लिश टीम को चायकाल से पहले चलता किया. देखना मजेदार होगा कि क्या अश्विन दुसरे इन्निंग्स में भी जो रूट को आउट करने में सफल होते हैं कि नही. इंग्लैंड की टीम ने पहली इन्निग्स में 255 रन बनाये हैं.