अक्षर पटेल के बाद अब इस दिग्गज विश्व विजेता भारतीय खिलाड़ी ने खरीदी 80 लाख की मर्सीडीज कार 1

भारतीय क्रिकेट टीम दिग्गज खिलाड़ियों में से सुरेश रैना आज कल बहुत ही ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. बात चाहे यो यो टेस्ट पास करने की हो, या भारतीय टीम में एक बार फिर से अपनी जगह पक्की करने की हो. रैना हर बार चर्चा में बने ही रहते हैं. अब एक बार फिर से सुरेश रैना चर्चा का एक बड़ा कारण बन गये हैं.

दरअसल सुरेश रैना ने हाल में ही एक चमचमाती ब्रांड न्यू मर्सीडीज कार खरीदी हैं. आप सभी की जानकारी के बता दे, कि इस मर्सीडीज कार की किमत तकरीबन 80 लाख की मानी जा रही हैं. खास बात तो यह हैं, कि सुरेश रैना ने यह कार अपने राज्य उत्तर प्रदेश में नहीं, बल्कि देहरादून (उत्तराखंड) से खरीदी हैं.

Advertisment
Advertisment

Mercedes SUV के बने मालिक 

अक्षर पटेल के बाद अब इस दिग्गज विश्व विजेता भारतीय खिलाड़ी ने खरीदी 80 लाख की मर्सीडीज कार 2

सुरेश रैना ने करीब दो दिन पहले मंगलवार, 14 नवम्बर की शाम को देहरादून में यह Mercedes – Benz GLE 350 D कार खरीदी हैं. सुरेश रैना ने यह कार खुद के लिए नहीं, बल्कि अपने माता पिता को गिफ्ट देने के लिए खरीदी हैं. आप सभी यही सोच रहे होगे, कि आखिर देहरादून से ही क्यों रैना ने यह कार खरीदी, तो आपको बता दे कि इसके पीछे भी एक खास वजह हैं, जिसका खुलासा खुद सुरेश रैना ने मीडिया से बात करते हुए कहा. रैना ने कहा, कि

मैंने यह कार देहरादून से इस कारण खरीदी हैं, क्योंकि जो कलर मुझे पसंद था वह मिल नहीं रहा था. जिस पर कंपनी के स्टाफ ने मुझे देहरादून से यह कार खरीदने की सलाह दी.”

Advertisment
Advertisment

दिल्ली में होगा रजिस्ट्रेशन 

अक्षर पटेल के बाद अब इस दिग्गज विश्व विजेता भारतीय खिलाड़ी ने खरीदी 80 लाख की मर्सीडीज कार 3

सुरेश रैना अपने कुछ साथियों के साथ मंगलवार को मोहब्बेवाला में मौजूद मर्सीडीज के शोरूम बक्रले मोटर्स में पहुंचे थे. माना जा रहा हैं, कि अपनी इस नई कार का रजिस्ट्रेशन सुरेश रैना दिल्ली में करवाएंगे.

दिल्ली में रजिस्ट्रेशन करने की वजह रैना के पास उत्तराखंड के डाक्यूमेंट्स का ना होना हैं. आप सभी को बता दे, कि गाड़ी की जो नंबर प्लेट हैं, वह हरियाणा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा ही इस्सू की जाएगी.

सुरेश रैना लगभग दो साल से भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं और मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश रणजी क्रिकेट टीम की अगुवाई कर रहे हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.