धोनी

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स में पिछले कुछ वक्त से उथल-पुथल चल रही है। एक तरफ दीपक चाहर व ऋतुराज गायकवाड सहित कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आ गए। इससे टीम उबर ही रही थी कि सीएसके के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया और भारत लौट गए।

इन सबके चलते चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, आईपीएल की शुरुआत होने में अब अधिक वक्त नहीं बचा है, ऐसे में इतने बड़े-बड़े झटकों से टीम का प्रभावित होना तय ही है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के 3 खिताब जीत चुकी सीएसके के लिए आईपीएल 2020 आसान नहीं होने वाला है। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि किस तरह कोरोना वायरस का संक्रमण और सुरेश रैना का टीम को छोड़कर जाना, टीम को भारी पड़ने वाला है।

कोरोना व सुरेश रैना का जाना सीएसके को पड़ सकता है भारी

1- छवि हो रही है खराब

सीएसके

आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ना केवल अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जानी जाती है, बल्कि टीम के ड्रेसिंग रूप की भी हमेशा तारीफ होती है। आपने भी कई बार सिर्फ खिलाड़ियों को कहते सुना होगा कि सीएसके के ड्रेसिंग रूप में परिवार जैसा माहौल रहता है।

भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि सीएसके में उन्हें परिवार जैसा महसूस होता है। इसलिए फ्रेंचाइजी की छवि इस मामले में काफी अच्छी रही है। लेकिन पिछले कुछ दिनों जो कुछ भी हुआ है उससे टीम की छवि पर काफी फर्क पड़ रहा है।

Advertisment
Advertisment

असल में सुरेश रैना के आईपीएल को छोड़कर भारत लौटने पर टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने बयान देते हुए काफी कुछ कह दिया। इसके अलावा टीम में कोविड पॉजिटिव मामलों के सामने आने से इस बात पर भी खुसुर-फुसुर शुरु हो गई है कि, खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का ख्याल ना रखते हुए कहीं ना कहीं फ्रेंचाइजी ने लापरवाही बरती है।