रैना ने आईपीएल में शानदार शुरुआत के लिए पत्नी को दिया श्रेय 1

लगभग अपना पूरा क्रिकेट करियर  धोनी की छत्रछाया में बिताने के बाद रैना ने धोनी से बहुत कुछ सीखा, जो अब आईपीएल 9 में साफ़ देखा जा सकता हैं.

सुरेश रैना ने गुजरात लायंस की ओर से खेलने से पहले आईपीएल के 8 संस्करण धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले हैं.

Advertisment
Advertisment

नई फ्रेंचाईजी के कप्तान सुरेश रैना आईपीएल 9 में अब तक शानदार कप्तानी के प्रदर्शन दिखा चुके है.

गुजरात लायंस 5 में से 4 मैच चुकी है, हैदराबाद के विरुद्ध घेरुलू मैच में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा, लायंस कोलकता के बाद दूसरी पायदान पर हैं.

ड्वेन ब्रावो, ब्रेडन मैकुलम जैसे अनुभवी खिलाड़ी रैना की मदद के लिए टीम में शामिल हैं, लेकिन 29 वर्ष के रैना ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी पत्नी को श्रेय दिया हैं.

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर बात करते हुए रैना ने खुलासा किया और कहा, शादी के बाद उन्हें अलग महसूस हो रहा हैं, पत्नी प्रियंका ने उन्हें अच्छे बल्लेबाज़ बनने में उनकी बहुत मदद की हैं.

Advertisment
Advertisment

मुझे लगता है एक व्यक्ति के तौर पर मुझ में बहुत अच्छे बदलाव आये हैं, और मैं पहले की अपेक्षा अब काफी शांत और जिम्मेदार हो गया हूँ”.

आक्रामक बल्लेबाज़ रैना ने आईपीएल में अब तक कोई भी मैच मिस नहीं किया है. लेकिन आईपीएल के इस संस्करण में कप्तान रैना को कुछ मैच मिस करने पड़ सकते हैं. खबर यह है की जल्द रैना पिता बनने वाले है और रैना अपनी पत्नी प्रियंका से मिलने नीदरलैंड जायेगे.

सुरेश रैना ने अपनी बचपन की दोस्त प्रियंका से अप्रैल 2015 में शादी की थी.

व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के चलते पत्नी प्रियंका के साथ ज्यादा समय व्यतीत नहीं कर पाते जिस पर रैना ने कहा “वह मुझे अपने साथी खिलाडियों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने को प्रोत्साहित करती हैं, जबकि मैं खुद प्रिंयका को बहुत कम समय दे पता हूँ. वह हमेशा मेरा साथ देती हैं और मेरी नई टीम के प्रति मेरी जिम्मेदारी को समझते हुए मुझे टीम के साथ रहने की सलाह देती हैं”.

अपने पुराने दोस्त धोनी के बारे में बात करते हुए रैना कहते हैं.

आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ जब मैं और धोनी अलग रंग के कपड़ो में मैदान में दिखे. रैना ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने धोनी के कप्तानी के काफी गुण सीखे.

रैना ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने पूरी कोशिश की, कि वह कप्तान धोनी के कप्तानी के सब गुण सीख सके. धोनी की दवाब में शांत के कला की रैना ने बहुत प्रशंशा की.

पिछले 10-15 सालो में मैंने धोनी के साथ बहुत समय बिताया हैं, और मैंने देखा है, कि वह खेल से पहले और खेल  के दौरान किस तरह कप्तानी करते हैं. मैं हमेशा फ़ील्डिंग के दौरान उनसे सवाल पूछता रहता हूँ, कि वह क्या सोच रहे है? और उनकी विशेष चाल के पीछे क्या कारण हैं? वह दवाब में हमेशा शांत स्वभाव ही व्यक्त करते हैं.

धोनी घरेलू क्रिकेटरों की मदद करते है, इसकी भी रैना ने बहुत प्रसंशा किया.

रैना ने एकदिवसीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ की कप्तानी के अंडर 2005 में पदार्पण किया. घेरुलू क्रिकेट में रैना ने मोहम्मद कैफ की कप्तानी में पदार्पण किया.

29 वर्ष के रैना ने कहा इन दोनो खिलाड़ियों ने मेरे प्राम्भिक क्रिकेट जीवन में मेरी बहुत मदद किया, इनके सहयोग के लिए मै इनका शुक्रिया करता हूँ.

रैना ने यह भी कहा जब मैं युवा था, तब मैंने राहुल और  कैफ भाई से बहुत कुछ सीखा.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.