सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया कब कर रहे घोषणा 1

विश्व कप के बाद से ही महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर लोग अपनी राय रख रहे हैं. कुछ लोग उन्हें आगे भी खेलने के लिए बोल रहे है तो कुछ दिग्गजों का मानना है की संन्यास निजी फैसला है, लेकिन धोनी को अब टीम में नहीं शामिल होना चाहिए. अब इस बहस में भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने भी अपनी राय रखते हुए बहुत बड़ा बयान दे दिया है.

सुरेश रैना ने कहा धोनी अभी भी फिट 

सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया कब कर रहे घोषणा 2

Advertisment
Advertisment

मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि

” सिर्फ धोनी ही ये फैसला लेंगे कि उन्हें कब क्रिकेट से जाना है. वो अभी भी फिट हैं, उसके साथ ही वो अभी भी शानदार विकेटकीपर हैं. धोनी आज भी बहुत अच्छे फिनिशर हैं. भारतीय टीम के लिए टी-20 विश्व कप में वो बहुत फायदेमंद हो सकते हैं.”

जिस तरह का फॉर्म ऋषभ पंत मौजूदा समय में दिखा रहे हैं. उससे एक बात तो साफ़ है कि धोनी की जल्द भारतीय टीम में वापसी कराई जा सकती है.

टीम में वापसी करना चाहते हैं सुरेश रैना

सुरेश रैना

 

Advertisment
Advertisment

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना अब भारतीय टीम में अपनी वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने खुद को अगले दो टी20 विश्व कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी का प्रबल दावेदार बता रहे है. हालाँकि सुरेश रैना को उसके लिए पहले घरेलू स्तर पर और उसके बाद आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा.

जिससे चयनकर्ता उनकी वापसी के बारें में सोचें. सुरेश रैना एक बड़े मैच विनर है. यदि उनकी वापसी भारतीय टीम में होती है, तो भारतीय टीम का मध्यक्रम भी मजबूत हो जायेगा. जिसका फायदा उन्हें विश्व कप जैसे टूनामेंट में मिल सकता है.

फिलहाल चोट के कारण विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर है रैना 

सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया कब कर रहे घोषणा 3

उत्तर प्रदेश की विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चुनी गयी टीम में सुरेश रैना का नाम शामिल नहीं है. जिसका बड़ा कारण है की उन्होंने अपने बाएं पैर के घुटने की सर्जरी कराई हुई है. जिसके कारण रैना को कुछ और समय क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा. हालाँकि विजय हजारे के बाद सुरेश रैना वापस क्रिकेट खेलते हुए नजर आयेंगे.