सुरेश रैना ने खुद किया खुलासा, ऋषभ पन्त के शतक से चुकने के बाद क्या हुई उनके और पन्त के बीच बात 1

भारतीय टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना इन दिनों मैदान में संघर्ष करते दिखे हैं, क्यों उन्हें अभी तक अंर्तराष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल पायी है। रैना ने हालही में खत्म हुए आईपीएल 10 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि उनकी कप्तानी वाली टीम गुजरात लायंस प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पायी थी। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी रैना चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पायी है।  गुजरात के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद डेविड वार्नर ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

जब रैना ने खिलाड़ी को उदास न होने के लिए कहा – 

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 10 के दौरान खिलाड़ियों ने कई यादगार लम्हें देखें हैं। इसी तरह एक पल सुरेश रैना और ऋषभ पंत ने अपनी यादों में जोड़ा है। इस सीजन में दिल्ली और गुजरात के बीच एक मैच खेला गया था। इस मैच में ऋषभ पंत 97 रन बनाकर आउट हो गए थे। यह ऋषभ के आईपीएल करियर की एक यादगार पारी थी। 97 रनों के स्कोर पर आउट होने के बाद पंत आउट हो गए थे और उदास होकर पवेलियन लौटने लगे थे। इस दौरान गुजरात के कप्तान सुरेश रैना तुरंत भाग कर ऋषभ के पास गए और उन्हें उदास न होने के लिए कहा। इस बात को रैना ने सीएट के अवॉर्ड शॉ में साझा किया है।

 

इस तरह रहा था मुकाबला –

यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड में खेला जा रहा था। इसमें गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लबाजी करते हुए 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गुजरात की इस पारी में कप्तान सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 43 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली थी। टीम के दूसरे खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों में 65 रनों की यादगार पारी खेली थी।  किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

Advertisment
Advertisment

गुजरात के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने यह मुकाबला 3 विकेट खोकर 17. 3 ओवरों में ही मैच जीत लिया था। दिल्ली की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने 43 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 9 छक्के और 6 चौके भी शामिल थे। पंत के अलावा ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की पारी खेली थी। संजू ने 7 छक्कों की मदद से यह स्कोर बनाया था। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करते हुए रबादा और पैट कमिंस ने दो- दो विकेट हासिल किये थे।

 

गुजरात की कप्तानी के दौरान मुश्किलों से गुजरे हैं रैना –

सुरेश रैना एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और आईपीएल में प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है। इसके बावजूद उन्हें इस सीजन में गुजरात की कप्तानी के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। रैना ने खुद तो प्रभवाशाली प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम को प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंचा पाये। इस सीजन में गुजरात की सबसे कमजोर कड़ी गेंदबाजी रही है। टीम के पास अच्छे गेंदबाज होने के बावजूद उनकी कोई भूमिका नजर नहीं आयी। बहरहाल टीम के बल्लेबाजों ने कई मैचों में आगे बढ़कर टीम के अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा बात अगर फील्डिंग की करें तो कई मैचों में यह भी टीम के लिए चिंता का विषय बनती नजर आयी थी।