भारतीय टी-20 टीम में वापसी के साथ ही गाजियाबाद में सुरेश रैना ने किया कुछ ऐसा जानकर बढ़ जायेगा इस दिग्गज की इज्जत 1

दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी -20 सीरीज में भारतीय मध्यमक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना की टीम में वापसी हुई है। वो लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। हालांकि हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में रैना ने शानदार प्रदर्शन किया। इस ट्रॉफी में रैना ने दो अर्धशतक और एक शतक लगाया। इसी से प्रभावित होते हुए टीम चयनकर्ता कमेटी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उनके नाम का ऐलान कर दिया है।

इन दिनों सुरेश रैना स्वच्छ भारत अभियान मुहिम से काफी प्रभावित हैं। वो कई मौकों पर इसे बढ़ावा देने के सफाई करते हुए अपनी फोटोज सोशल साइट्स में अपलोड करते रहते हैं। हाल ही  में सुरेश रैना ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत हाथ में झाड़ू लिए अपनी फोटो शेयर  की । इसके साथ ही एक प्यारा संदेश भी लिखा। रैना ने लिखा, ‘हम सब का एक ही नारा स्वच्छ हो देश हमारा’

Advertisment
Advertisment

सुरेश रैना ने कहा “स्वच्छ भारत अभियान” की पहल में भाग लेने के लिए आज मैं बहुत खुश हूं, जो हमारे सम्माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है। हर भारतीय नागरिक को इस महान प्रयास को अपनाना चाहिए और इसे अपने परिवेश को साफ रखने के लिए अपना कर्तव्य मानना चाहिए। “

 

स्वच्छ भारत अभियान में दिया बड़ा योगदान

भारतीय टी-20 टीम में वापसी के साथ ही गाजियाबाद में सुरेश रैना ने किया कुछ ऐसा जानकर बढ़ जायेगा इस दिग्गज की इज्जत 2

Advertisment
Advertisment

क्रिकेटर सुरेश रैना शुरू से ही इस अभियान के साथ खड़े नजर आते रहे हैं। इससे पहले वो दिल्ली और गाजियाबाद में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देते देखे गए। दिल्ली में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं को इस बारे में जागरूक भी किया।गाजियाबाद नगर निगम ने सुरेश रैना को अपना स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इसके साथ-साथ वो एमसीडी के स्वच्छ शौचालय अभियान के भी ब्रांड एंबेसडर  हैं।

एक साल बाद टीम में हुई वापसी

भारतीय टी-20 टीम में वापसी के साथ ही गाजियाबाद में सुरेश रैना ने किया कुछ ऐसा जानकर बढ़ जायेगा इस दिग्गज की इज्जत 3

268 मैचों में सात हजार रन बना चुके सुरेश रैना ने अपना आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में रैना ने 63 रनों की पारी खेलते हुए भारत को 75 रनों से जीत दिलाई थी। हालांकि उसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। रैना ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच 25 अक्टूबर 2015 को मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

मुश्ताक अली ट्रॉफी में खूब चला बल्ला

भारतीय टी-20 टीम में वापसी के साथ ही गाजियाबाद में सुरेश रैना ने किया कुछ ऐसा जानकर बढ़ जायेगा इस दिग्गज की इज्जत 4

टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने मुश्ताक अली ट्राफी में शानदार प्रदर्शन किया था। फॉर्म में वापसी करते हुए रैना ने ट्राफी में एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे। इसी के दम पर उनकी टीम यूपी ट्राफी के फाइनल में पहुंची। इस दौरान सुरेश रैना ने अपने फिटनेस पर भी काफी ध्यान दिया ।

18 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में सुरेश रैना ने अपनी फिटनेस से जुड़ी सभी बाधाओं को पार कर लिया है।

रैना ने बताया “यह सब विश्वास और कड़ी मेहनत थी,मैंने अपना आत्मविश्वास कभी नहीं खोया और फिटनेस के साथ-साथ कौशल पर कड़ी मेहनत की। मैं हमेशा अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और कुछ अच्छे अवसरों की प्रतीक्षा कर रहा था। “