भारत-बांग्लादेश मैच में चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर सुरेश रैना ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड, इन दो दिग्गजों को छोड़ा पीछे 1

पिछले 10-12 दिनों से श्रीलंका में खेली जा रही निदाहस ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला कल कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसमें भारत ने बांग्लादेश को हारे हुए मैच में जीत हासिल कर दी और सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके चलते टीम इंडिया को 167 रन बनाने का टारगेट मिला।

 

Advertisment
Advertisment

भारत-बांग्लादेश मैच में चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर सुरेश रैना ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड, इन दो दिग्गजों को छोड़ा पीछे 2

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाये थे, जिसमें सब्बीर रहमान ने टीम की लाज बचाते हुए जमकर बल्लेबाजी की और शानदार 50 गेंदों पर 77 रन बनाए। इन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के भी लगाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और टीम का स्कोर 166 रन तक ही पहुँच पाया। वहीं भारतीय टीम की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 18 रनों पर 3 बड़े विकेट लिए।

इसमें भारत के शानदार क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी फील्डिंग करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसकी तरफ से बहुत ही कम लोगों की नजर गयी है।

जी हाँ, कल का मुकाबला सुरेश रैना के लिए बल्लेबाजी में तो कुछ भी ख़ास नहीं रहा, क्योंकि वह तीसरी ही गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के हाथों आउट हो गए थे, लेकिन इससे पहले इन्होंने फील्डिंग में कुछ शानदार नजारे दिखाए है।

Advertisment
Advertisment

भारत-बांग्लादेश मैच में चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर सुरेश रैना ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड, इन दो दिग्गजों को छोड़ा पीछे 3

इसी बीच बता दें कि कल के मैच में सुरेश रैना ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर लिटन दास को वापस पैवेलियन भेजा था जो रैना के लिए भी ख़ास रहा है, क्योंकि यह सुरेश रैना के टी20 इंटरनेशनल कैरियर का 40 वां कैच था।

इस तरह इन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 39-39 कैच लिए है। इस प्रकार रैना ने भी यह कारनामा इस मुकाबले में कर ही दिया है। याद हो कि रैना फील्डिंग में बहुत ज्यादा चतुर है और लगभग हर कैच पकड़ ही देते है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।