Suresh Raina appointed captain of Deccan Gladiators in Abu Dhabi T10 League

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी अब खत्म हो चुकी है और इसी के साथ सभी टीमों की तस्वीर भी अब साफ हो चुकी है। नीलमी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कई खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा, जिसमें कुछ नए तो कुछ पुराने खिलाड़ी भी शामिल थे और इन्हीं में से एक खिलाड़ी रहे, चेन्नई के चिन्ना थाला, मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina), जिन पर किसी और टीम ने तो क्या खुद चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर सभी फैंस इस बात का इन्तजार कर रहे हैं कि आखिर कब बीसीसीआई इस बात की घोषणा करेगी कि सुरेश रैना (Suresh Raina) अब इस टीम से जुड़ने वाले हैं या फिर कोई फ्रेंचाइजी इस बात की घोषणा करेगी कि मिस्टर आईपीएल उनकी टीम की तरफ से खेलेंगे। हालांकि, इस सारी बातों पर अब बीसीसीआई पूर्ण विराम लगाने के बारे में सोच रही है, जिससे सुरेश रैना (Suresh Raina) के फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है।

रैना के फैंस को लग सकता है झटका

Suresh Raina ipl 2022

Advertisment
Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई यह सोच रही है कि इस बार ट्रेड विंडो को ओपन ना किया जाए क्योंकि इस बार मेगा ऑक्शन हुआ था।  ऐसे में सभी टीमों को बराबरी के मौके मिले थे। अब जब मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना (Suresh Raina) अनसोल्ड रहे थे तो क्यों कोई टीम उन्हें दोबारा लेना चाहेगी। अगर ऐसा हुआ तो यह रैना के फैंस के लिए किसी तगड़े झटके से कम नहीं होगा।

गुजरात से जुड़ने की उठी अफवाह

Suresh Raina ipl 2022

गौरतलब है कि जब से जेसन रॉय ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) से अपना नाम वापस लिया है, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह उड़ रही है कि सुरेश रैना (Suresh Raina)  गुजरात टीम के साथ जुड़ सकते हैं। अगर बीसीसीआई ट्रेड विंडो को ओपन नहीं करती है तो फैंस के अरमानों पर पानी फिर सकता है।

सुरेश रैना का आईपीएल करियर

Suresh Raina IPL 2022

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि साल 2008 के बाद यह दूसरा मौका होगा जब सुरेश रैना (Suresh Raina) आइपीएल में नहीं खेलेंगे। साल 2020 में कोरोना की वजह से उन्होंने अपना नाम वापस लिया था और इस साल वो नीलामी में नहीं बिके। वहीं, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना (Suresh Raina) चौथे नंबर पर हैं।

सुरेश रैना ने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं और 25 विकेट भी चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन का रहा। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में 39 अर्द्धशतक, 203 छक्के और 506 चौके भी लगाए हैं।