प्रसंशको के लिए बुरी खबर किसी भी समय वनडे क्रिकेट से सन्यास ले सकता है यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी 1
MUMBAI, INDIA - OCTOBER 20, 2009: Cricket - India Australia ODI Series - Indian cricketer Suresh Raina along with Sachin Tendulkar in the nets during a three-day preparatory camp in Mumbai. India will play seven One Day Internationals (ODIs) with Australia. (Photo by Kunal Patil/Hindustan Times via Getty Images)

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम में नए खिलाड़ियों को जगह दी गई थी। वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया था। इन दोनों खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में भी मौका दिया गया था। इस दौरे के बाद भारतीय टीम जुलाई के आखिरी हफ्ते में श्रीलंका जा रहा है, जहां टेस्ट, वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इन दौरों के बाद विश्वकप की भी तैयारी करनी होगी, लिहाजा सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जायेगा। ऐसे में टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना संभवत: संन्यास ले सकते हैं।

बीसीसीआई ने तैयार किया रोड मैप –

Advertisment
Advertisment

प्रसंशको के लिए बुरी खबर किसी भी समय वनडे क्रिकेट से सन्यास ले सकता है यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी 2

भारतीय टीम अभी से विश्वकप की तैयारी में जुट जायेगी। इसके लिए बीसीसीआई ने रोड मैप भी तैयार कर लिया है। विश्वकप से पहले टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और जो बेहतर साबित होंगे उन्हें टीम में शामिल किया जायेगा। इस बात की खबर सुरेश रैना को हो गई है कि आने वाले समय में उनको टीम में मौका मिलना बेहद मुश्किल है। 2019 विश्वकप तक तो काफी स्थितियां बदल जायेंगी।  पांचवा वनडे जीतने के लिए जहीर खान ने उमेश यादव को दिया ये मन्त्र, जिसमे फँस सकती है वेस्टइंडीज के कम अनुभवी खिलाड़ी

रैना ले सकते हैं संन्यास –

प्रसंशको के लिए बुरी खबर किसी भी समय वनडे क्रिकेट से सन्यास ले सकता है यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी 3

Advertisment
Advertisment

एक समय था जब सुरेश रैना टीम इंडिया के सितारा खिलाड़ी थे और उनके प्रदर्शन की चमक विश्व क्रिकेट में फैली थी। लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी हैं, समय के साथ- साथ रैना के बल्ले की चमक फीकी पड़ती जा रही है। हालांकि आईपीएल 10 में उन्होंने खुद को बेहतर साबित किया था। लेकिन टीम इंडिया में उनकी जगह लेने के लिए कई खिलाड़ी तैयार हैं। लिहाजा इन सभी बातों को देखते हुए संभवत: रैना संन्यास ले सकते हैं।  भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बीच इस नई चीज़ को लेकर शुरू हुई नई प्रतिस्पर्धा विराट ने जडेजा, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को दिया खास सन्देश

इस तरह रहा है रैना का करियर –

प्रसंशको के लिए बुरी खबर किसी भी समय वनडे क्रिकेट से सन्यास ले सकता है यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी 4

सुरेश रैना भारतीय टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अब तक 223 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 5568 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 65 अंर्तराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 1307 रन बना चुके हैं। रैना को टेस्ट मैचों में भी खेलने का मौका मिला था। उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 18 टेस्ट मैच खेलते हुए 768 रन बनाए थे। रैना का शानदार प्रदर्शन हमेशा चर्चित रहा है। वो आईपीएल में अक्सर अपने बल्लेबाजी का कमान दिखाते हैं।