SAvIND: सुरेश रैना की टी20 टीम में वापसी से टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर पर पड़ेगा फर्क ? 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का समापन हो चुका है और अब टी20 सीरीज का आगाज कल से होने वाला है। भारतीय टीम ने 6 वनडे मैचों की सीरीज का छठा मुकाबला भी जीतकर नया कारनामा कर दिया। इसी बीच कल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टी20 मैच खेला जाने वाला है इसके लिए भारतीय टीम में सुरेश रैना की भी वापसी हुई है। इस तरह भारतीय टीम में रैना की वापसी हुई है जिससे टीम और ज्यादा मजबूत होने की आशा है।

Suresh Raina

Advertisment
Advertisment

सुरेश रैना को इस सीरीज में अंतिम एकादश में खेलने का मौक़ा भी मिलना लगभग हम तय ही मान सकते है क्योंकि सुरेश रैना के पास आज टी20 क्रिकेट का बहुत अनुभव है। रैना जिन्होंने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाये है और अगर हम इनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर नजर डालें तो अभी तक इन्होंने अभी तक तक 63 टी20 मैच खेले है जिसमें इन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 1300 रन बनाये है इस कारण इन्हें भारतीय टीम में टी20 मैचों में जगह मिल सकती है और टीम का मिडल ऑर्डर और ज्यादा मजबूत होगा।

SAvIND: सुरेश रैना की टी20 टीम में वापसी से टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर पर पड़ेगा फर्क ? 2

आपको याद हो कि सुरेश रैना ने आख़री बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच साल 2017 के फरवरी में इंग्लैण्ड के खिलाफ टी20 मैच खेला था जिसमें इन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 63 रन बनाये थे लेकिन फिर भी इन्हें टीम से बाहर कर दिया था और अब वापस टीम में एक साल बाद वापसी हुई है तो जरुर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और साथ ही भारत का मिडल ऑर्डर भी मजबूत होने वाला है और काफी फर्क पड़ने वाला है इसमें कोई संदेह नहीं है।

इस तरह भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 5-1 से जीती है और अब टी20 में भी जबरदस्त प्रदर्शन करने की आशा है, इस प्रकार भारत और अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल खेला जाएगा जबकि बाक़ी दो मैच 21 को सेंचुरियन और 24 फरवरी को तीसरा टी20 केपटाउन में खेले जाने वाले है।

Advertisment
Advertisment

आइये आंकड़ो की सहायता से जानते हैं सुरेश रैना की वापसी से टीम के मध्यमक्रम पर क्या असर पड़ सकता हैं:-

सुरेश रैना का अंतर्राष्ट्रीय करियर:– सुरेश रैना का अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर इस बार को साफ़ दर्शाता हैं, कि रैना के पास अनुभव की कमी नहीं हैं.

मैच  रन  औसत   स्ट्राइक रेट  50 100 बेस्ट 
63 1307 29.27 132.96 4 1 101

 

जहाँ तक सुरेश रैना का सवाल हैं, तो जाहिर तौर पर वह नंबर- 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आयेगे. यह बात किसी से भी छिपी नहीं हैं, कि नंबर 4 टीम इंडिया के लिए पिछले काफी समय से एक बड़ी माथापच्ची बना हुआ हैं. नंबर 4 पर सुरेश रैना का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा हैं.

T-20I में नंबर 4 के आंकड़े :-

मैच  रन  औसत  स्ट्राइक रेट  50 100 बेस्ट 
18 368 24.53 124.74 0 0 49*

 

SAvIND: सुरेश रैना की टी20 टीम में वापसी से टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर पर पड़ेगा फर्क ? 3

अगर आंकड़ो के नजरिये से देखा जाए तो भले ही रिकॉर्ड कुछ खास न हो, लेकिन टी ट्वेंटी क्रिकेट में सबसे बड़ी बात औसत और रन की नहीं स्ट्राइक रेट की होती हैं और इस मामले में रैना को शत प्रतिशत मार्क्स मिलते हैं.

बात अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके प्रदर्शन की करे, तो उनका रिकॉर्ड मेजबान अफ्रीका के खिलाफ काफी सराहनीय रहा हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन :-

मैच  रन  औसत  स्ट्राइक रेट  50 100 बेस्ट 
9 250 35.71 146.19 0 1 101

 

SAvIND: सुरेश रैना की टी20 टीम में वापसी से टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर पर पड़ेगा फर्क ? 4

साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सुरेश रैना का यह प्रदर्शन काफी जोरदार नजर आता हैं. इस प्रारूप में वह देश के लिए सबसे पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं और यह शतक रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही लगाया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर नंबर- 4 के आंकड़ो पर एक नजर दौड़ाई जाए तो…

साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर – 4 पर रैना:-

मैच  रन  औसत  स्ट्राइक रेट  50 100 बेस्ट 
2 36 18 112.50 0 0 22

 

यह आंकड़े सुरेश रैना के समर्थन में नहीं आते. स्ट्राइक रेट 100 के ऊपर को छोड़ दिया जाए तो रैना एकदम बेसर साबित होते और यह कारण कप्तान विराट कोहली के सिर दर्दी का बड़ा कारण भी बन सकता हैं.

SAvIND: सुरेश रैना की टी20 टीम में वापसी से टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर पर पड़ेगा फर्क ? 5

साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्ही की सरजमी पर सुरेश रैना ने अभी तक का प्रदर्शन.

मैच  रन  औसत  स्ट्राइक रेट  50 100 बेस्ट 
3 44 44 162.96 0 0 41

 

आंकड़े मिडल आर्डर को लेकर सुरेश रैना की ज्यादा वकालत तो नहीं करते, लेकिन उनके खिलाफ भी नहीं जाते. मौजूदा समय में विजय हजारे ट्रॉफी में रैना ने इन्हीं पर क्रम पर जोरदार बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और लगातार तीन अर्द्धशतक जमाए थे और रैना की वापसी का एक अहम कारण भी रहा था. ऐसा में टीम के कप्तान विराट कोहली के पास सुरेश रैना के अलावा अन्य कोई विकल्प नजर भी नहीं आता.

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।