लगातार चयनकर्ताओ द्वारा इग्नोर किये जा रहे सुरेश रैना ने सन्यास को लेकर कर दिया समय की घोषणा 1

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना आजकल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, बावजूद इसके उनको पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में उनकी वापसी टीम इण़्डिया में जरूर होगी। दिए गए मीडिया इंटरव्यू में रैना ने कुछ निजी खुलासे किए, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी ग्रेसिया रैना के बारे में भी  खुलकर बात की।

 रैना ने अपनी बेटी ‘ग्रेसिया’ के बारे में कहीं यह बात-

Advertisment
Advertisment

लगातार चयनकर्ताओ द्वारा इग्नोर किये जा रहे सुरेश रैना ने सन्यास को लेकर कर दिया समय की घोषणा 2

 

सुरेश रैना ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि,‘ पिता बनने के बाद मेरा क्रिकेट को लेकर दृष्टिकोण पूरी तरह से बदल चुका है। एक पिता के तौर पर मेरे उपर कई जिम्मेदारी आ चुकी है। इस जिम्मेदारी को निभाते हुए मै क्रिकेट के मैदान में और कड़ी मेहनत कर रहा हू। मुझे यह पूरी तरह से पता है कि मेरे पास अब अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के लिए सिर्फ चार या पांच साल ही बचे है। इसीलिए मैने अपने खेल में उत्साह और जुनून बनाने के लिए शारीरिक के साथ मानसिक तौर पर भी खुद को फिट रखना चाहता हूं।”

लगातार चयनकर्ताओ द्वारा इग्नोर किये जा रहे सुरेश रैना ने सन्यास को लेकर कर दिया समय की घोषणा 3

Advertisment
Advertisment

मेरे पास अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल लीग का पर्याप्त अनुभव है, बावजूद इसके मुझे अपने फिटनेस को बरकरार रखने के कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। आप उम्र के साथ खुद को बदलना पड़ता है। जिसके लिए मानसिक तौर पर भी खुद को तैयार करना पड़ता है।

खराब फॅार्म से जुझ रहे हैं रैना-

लगातार चयनकर्ताओ द्वारा इग्नोर किये जा रहे सुरेश रैना ने सन्यास को लेकर कर दिया समय की घोषणा 4

हालिया अपने फिटनेस से जुझ रहे सुरेश रैना के लिए सबसे ब़ड़ा झटका उस समय लगा जब उनका चयन श्री लंका के खिलाफ होने वाले एक दिवसीय सीरीज और टी-20 मैच में नही ंहो सका। अपने खराब फाॅर्म और लगातार टीम से बाहर रहने के कारण उनका भविष्य संंशय की स्थिती में हो गयी है। हालांकि उन्होंने जल्द भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद जतायी और कहा कि मेरी दिली इच्छा है कि 2019 विश्व कप खेलते हुए मेरी बेटी ‘ग्रेसिया’ मुझे टीवी पर देखे।

सुरेश रैना का है शानदार रिकाॅर्ड-

लगातार चयनकर्ताओ द्वारा इग्नोर किये जा रहे सुरेश रैना ने सन्यास को लेकर कर दिया समय की घोषणा 5

30 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने वनडे कैरियर में कुल 223 मैच भारत की तरफ से खेले हैंं, जिनमें 35.46 के औसत से कुल 5,568 रन अपने नाम बनाये।साथ ही उन्होंने कुल 5 शतकीय पारी और 36 अर्धशतकीय पारी भी खेली। इसके अलावा उन्होंने टी-20 मैच में कुल 63 मैच खेले, जिसमें उन्होेंने कुल 1 शतक और 3 अर्धशतकीय पारी खेलकर 1300 रन बनाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।