सुरेश रैना

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आगाज हुए भले ही दो दिन हो चुके हैं लेकिन क्रिकेट फैंस को इस विश्व कप का सबसे हाई वॉल्टेज मुकाबले भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को होने वाले मैच पर टिकी हैं। हर कोई इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दर्शकों में है जबरदस्त उत्साह

16 जून को विश्व क्रिकेट की दो सबसे बड़ी चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई प्रोफाइल मैच खेला जाना है और इसी को लेकर दर्शक ही नहीं बल्कि दोनों ही टीमों के पूर्व और मौजूदा सक्रिय खिलाड़ी भी इंतजार में हैं।

Advertisment
Advertisment

CWC19- भारत-पाकिस्तान मैच में सभी की उम्मीदों से परे इस टीम को जीत का प्रबल दावेदार मानते हैं सुरेश रैना 1

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर भारत के विश्व कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने बड़ी बात कही है साथ ही सुरेश रैना ने भारतीय टीम के विश्व कप जीतने के चांस को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

सुरेश रैना ने कहा पाकिस्तान नहीं हरा सकता हमें

सुरेश रैना ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर सबसे पहले कहा कि

“मुझे नहीं लगता है कि इस समय कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तान से होने वाले मैच के बारे में सोच रहा होगा क्योंकि हमें शुरुआती मैचों में अच्छा करने की जरूरत है। अगर आप शुरुआती मैच में अच्छा कर लेंगे तो मुझे नहीं लगता है कि पाकिस्तान से होने वाला मैच कोई बड़ा मुद्दा है।”

CWC19- भारत-पाकिस्तान मैच में सभी की उम्मीदों से परे इस टीम को जीत का प्रबल दावेदार मानते हैं सुरेश रैना 2

Advertisment
Advertisment

“लेकिन अगर कहीं हम कुछ मैच हार गए तो मैं कह सकता हूं कि पाकिस्तान से होने वाले मैच को लेकर भारतीय टीम पर दवाब रहेगा। लेकिन हम हम पहले तीन मैच जीत लेते हैं तो मुझे नहीं लगता है कि हमारा विश्व कप रिकॉर्ड टूटेगा। क्योंकि पाकिस्तान हमें नहीं हरा सकता है।”

भारतीय टीम में हैं एक से एक क्वालिटी प्लेयर

“क्वालिटी खिलाड़ियों के साथ इस विश्व कप में हमारे पास एक बहुत अच्छी टीम है। और वो सभी विभाग में वास्तव में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं खासकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में, इस विश्व कप में हमें 9 मैच खेलने हैं और अच्छी शुरुआत बहुत महत्वपूर्ण रहेगी।”

CWC19- भारत-पाकिस्तान मैच में सभी की उम्मीदों से परे इस टीम को जीत का प्रबल दावेदार मानते हैं सुरेश रैना 3

सुरेश रैना ने आगे कहा कि

“इंग्लैंड ने अपना कैंपेन जीत के साथ शुरू किया है और वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता है और अगर भारतीय टीम भी अपने पहले तीन मैच जीत लेता है तो मुझे नहीं लगता है कि कोई भी टीम भारत को सेमीफाइनल खेलने से रोक सकती है।”

विराट कोहली हैं धोनी के बाद सबसे बड़े की-प्लेयर

रैना ने कहा कि

“मुझे लगता है कि विराट कोहली माही भाई(एमएस धोनी) के बाद भारतीय टीम के की-प्लेयर हैं। मुझे लगता है कि उनका रोल इस विश्व कप में बहुत ही अहम रहेगा। और उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है और वो इस भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।”

CWC19- भारत-पाकिस्तान मैच में सभी की उम्मीदों से परे इस टीम को जीत का प्रबल दावेदार मानते हैं सुरेश रैना 4

मुझे लगता है कि अगर हमने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को हरा दिया तो कोई भी टीम हमें विश्व कप जीतने से नहीं रोक सकती है।

इंग्लैंड और भारत के बीच हो सकता है फाइनल

“मेरा मत है कि इंग्लैंड की टीम बहुत ही मजबूत है। खासकर आर्चर के साथ टीम बहुत ही अच्छी लग रही है। वो हर विभाग में बहुत अच्छा कर रहे हैं।वो कागज पर बहुत ही अच्छे नजर आ रहे हैं साथ ही साथ मैदान में भी अच्छे लग रहे हैं। मुझे लगता है सभी मैच मुश्किल होंगे।”

CWC19- भारत-पाकिस्तान मैच में सभी की उम्मीदों से परे इस टीम को जीत का प्रबल दावेदार मानते हैं सुरेश रैना 5

“मैं देख सकता हूं कि इंग्लैंड और भारत फाइनल खेलने जा रही है। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम इस विश्व कप में सरप्राइज पैकेज के रूप में दिख रही है। क्योंकि उनके पास बहुत ही आक्रमक बल्लेबाज हैं जो अपना दिन होने पर मैच बदल सकते हैं।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।