सुरेश रैना

आईपीएल 2020 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान सुरेश रैना और अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया। इस बात में कोई शक नहीं है कि सुरेश रैना के जाने से सीएसके की बल्लेबाजी इकाई पर खासा फर्क पड़ेगा। मगर अब सीएसके के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने उस बल्लेबाज का नाम लिया है, जो अब प्लेइंग इलेवन में रैना की जगह बल्लेबाजी कर सकता है।

रैना और हरभजन से बढ़ना होगा आगे

चेन्नई सुपर किंग्स

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लिया और वह यूएई में टीम का साथ छोड़कर भारत लौट आए। तो वहीं हरभजन सिंह यूएई गए ही नहीं और पारिवारिक कारणों के चलते आईपीएल  के 13वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया।

मगर अब इस बात को स्वीकार करके टीम को आगे बढ़ चुकी है और आगामी सीजन की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बारे में टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने नबील हाशमी के यूट्यूब प्रोग्राम में कहा कि,

“हमें रैना और हरभजन की अनुपस्थिति से पार पाना होगा। लेकिन चेन्नई के लिए राहत भी बात यह है कि वह भी अन्य टीमों की तरह मजबूत है। रैना की भरपाई करना मुश्किल है, आप ऐसा नहीं कर सकते।”

“वह आईपीएल के ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल के इतिहास में रैना ने सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। रैना की कमी वाकई खलेगी। यूएई का वातावरण गर्म है और ऐसे में पिच काफी सूखी होगी जहां गेंद टर्न होगी। रैना स्पिन को बेहतर तरीके से खेलना जानते हैं।”

मुरली विजय और पीयूष चावला को मिलेंगे अधिक मौके

आईपीएल इतिहास में सुरेश रैना एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने हर सीजन में 300 से अधिक रन बनाए हैं। उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से पहचाना जाता है, ये टाइटल ही खिलाड़ी का कद बयां करता है। अब वॉटसन ने आगे कहा,

“इसमें कोई शक नहीं कि टीम में रैना की कमी खलेगी लेकिन उनकी अनुपस्थिति में मुरली विजय और पीयूष चावला जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को ज्यादा अवसर मिलेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि रैना का टूर्नामेंट से हटना हमारे लिए काफी नुकसान भरा है लेकिन हमारे पास टीम में मुरली विजय हैं जो बेहतरीन खिलाड़ी हैं।”

“पिछले कुछ सालों में उन्हें टी-20 में ज्यादा अवसर नहीं मिले हैं लेकिन वह वाकई एक अच्छे बल्लेबाज हैं। मुरली को इस साल ज्यादा अवसर मिलने की उम्मीद है।”

चेन्नई ने नहीं लिया अब तक बैकअप

सुरेश रैना

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक सुरेश रैना व हरभजन सिंह के रिप्लेसमेंट में किसी खिलाड़ी को टीम के साथ नहीं जोड़ा है। तो वहीं रैना ने टीम में वापसी के संकेत देते हुए कहा था कि, वह अभी भी प्रैक्टिस कर रहे हैं। इतना ही नहीं मौजूदा वक्त में वह भारत लौट चुके हैं लेकिन प्रैक्टिस करते नजर आते हैं।

हालांकि इस सीजन में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खिताबी जीत दर्ज करने की मजबूत दावेदारी पेश करती नजर आएगी। इसका सबसे बड़ा कारण टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं।