आईपीएल 2019: 6 6 6 6 6 6 की मदद से सुरेश रैना ने अभ्यास मैच में खेली तूफानी पारी, फॉर्म में वापसी का दिया संकेत 1

आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल 12 के शुरू होने से ठीक पहले तमाम फ्रेंचाइजीयों को अपनी मौजूदगी का एहसास करा दिया हैं. बीते दिन एम ए. चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक अभ्यास मैच खेला, जहाँ चेन्नई की टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक सुरेश रैना का बल्ला गेंदबाजो पर गरजता और बरसता नजर आया.

सुरेश रैना ने अभ्यास मैच में मात्र 29 गेंदों का सामने किया और ताबड़तोड़ 56 रनों की पारी खेल डाली. अपनी इस विस्फोटक पारी में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने कुल 6 गगनचुंबी छक्के और एक चौका भी जमाया.

Advertisment
Advertisment

किया फॉर्म में वापसी का ऐलान 

32 वर्षीय सुरेश रैना ने ना सिर्फ एक शानदार पारी खेली, बल्कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपनी फॉर्म में वापस आने के संकेत भी दे डाले. सुरेश रैना एक लम्बे समय से अपनी खराब फॉर्म के चलते भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं और हाल फ़िलहाल में घरेलू क्रिकेट टीम उत्तर प्रदेश के लिए भी सुरेश रैना ने कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया हैं.

ऐसे में इस पारी से ना केवल रैना का विश्वास जगेगा, बल्कि उनका खोया हुआ हौसला भी वापस आ जायेगा. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि सुरेश रैना आईपीएल के अभी तक इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

सुरेश रैना ने अभी तक आईपीएल में 176 मैच खेले है और इस दौरान वह 4,985 रन बनाने में सफल रहे हैं. आईपीएल में सुरेश रैना का स्ट्राइक रेट 138.43 का रहता हैं.

Advertisment
Advertisment

अभ्यास मैच में सुरेश रैना के अलावा अम्बाती रायडू (40), मुरली विजय (32) और ध्रुव शोरी (43) ने भी अच्छी पारियां खेली.वही तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर सबसे ज्यादा दो, जबकि दीपक चहर, हरभजन सिंह और करन शर्मा एक एक विकेट लेने में सफल रहे.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का पहला मैच शनिवार, 23 मार्च को विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ खेला जायेगा.

आईपीएल 2019: 6 6 6 6 6 6 की मदद से सुरेश रैना ने अभ्यास मैच में खेली तूफानी पारी, फॉर्म में वापसी का दिया संकेत 2
Image Credit By : Getty Images

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.