एशिया कप से बाहर किए गए सुरेश रैना को मिली इस टीम की कमान 1

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से रही है। उत्तर प्रदेश की टीम ग्रुप बी में है और सौराष्ट्र के खिलाफ 19 सितंबर को ही अपना पहला मैच खेलेगी। सौराष्ट्र ने भी इस टूर्नामेंट के लिए कल अपने टीम की घोषणा कर दी थी। यूपी की टीम ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना को अपना कप्तान बनाया है।

एशिया कप में नहीं मिला मौका

एशिया कप से बाहर किए गए सुरेश रैना को मिली इस टीम की कमान 2

Advertisment
Advertisment

सुरेश रैना को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। उन्हें यो-यो टेस्ट मैच फेल हुए अम्बाती रायडू की जगह मौका मिला था लेकिन वहां बल्ले के साथ वह पूरी तरह फ्लॉप रहे। यही वजह है कि उन्हें एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली। अब इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रैना वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे। उन्हें विश्वकप के लिए अपनी दावेदारी पेश करनी है तो इस टूर्नामेंट में रन बनाने ही पड़ेगे।

टीम में कई बड़े नाम शामिल

एशिया कप से बाहर किए गए सुरेश रैना को मिली इस टीम की कमान 3

सुरेश रैना के अलावा यूपी टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले अंकित राजपूत को टीम में मौका मिला है। उनके अलावा अंडर-19 विश्वकप में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम् मावी को भी टीम में शामिल किया गया है। हालाँकि, आईपीएल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन वह उसमें सुधार करना चाहेंगे। आईपीएल में केकेआर की टीम का हिस्सा रहे रिंकू सिंह को भी इस टीम में चुना गया है।

इस प्रकार है उत्तर प्रदेश की टीम

सुरेश रैना (कप्तान), अक्षदीप नाथ, शिवम चौधरी, अभिषेक गोस्वामी, सौरभ कुमार, शिव सिंह, अंकित राजपूत, शिवम मावी, अमित मिश्रा, यश दलाल, मोहसिन खान, उमंग शर्मा, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, समर्थ सिंह, उपेंद्र यादव

Advertisment
Advertisment