Suresh Raina old video viral on social media after unsold in IPL 2022 Mega Auction

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) बेंगलुरु के होटल आईटीसी गार्डेनिया में 12 और 13 फरवरी को समाप्त हुआ. इस निलामी में मिस्टर आईपीएल यानि सुरेश रैना को कोई खरीददार नहीं मिला. यहां तक की उनके सबसे नजदीकी मित्र एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने भी नहीं खरीदा जिसके लिए लगातार पिछले सीजन तक खेलते आए थे. वहीं, अब सीएसके ने सुरेश रैना को लेकर एक वीडियो शेयर किया है जिससे फैंस भड़क गए और जमकर ट्रोल करते हुए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

वीडियो देख भड़ गए फैंस

Advertisment
Advertisment

अपने स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को नहीं खरीदने की वजह से सीएसके पहले से ही ट्रोल हो रही थी. अब फ्रेंचाइजी के ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करने पर ट्रोल हो रही है. दरअसल, एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने अपने पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के साथ बीते लम्हों को वीडियो के जरिए साझा किया. सुरेश रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फ्रेंचाइजी के अब तक के सफर में बेहतरीन योगदान के लिए सलाम किया.

रैना की उपलब्धियों को याद करते हुए सीएसके ने 2 मिनट के एक वीडियो को फैंस के बीच शेयर किया. लेकिन सीएसके को ये वीडिया शेयर करना महंगा पड़ गया. फैंस से फ्रेंचाइजी को जमकर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है, वहीं गालियां भी खूब पड़ रही है.

सीएसके से फैंस हैं काफी नाराज

https://twitter.com/farrfetchdd/status/1495650795089723393?s=20&t=92lpxyK5F_IaziuJ1VIBuQ

बता दें कि ये वीडियो 2 मिनट और 13 सेकेंड का है. वीडियो में सुरेश रैना के 2008 से लेकर 2021 तक का सफर दिखाया गया है. वीडियो में सुरेश रैना की प्रैक्टिस, उनकी टीम के साथ बॉन्डिंग और साथी खिलाड़ियों से दोस्ती दिखाई गई है. वहीं, सीएसके टीम के मालिक उनके प्रदर्शन और योगदान की तारीफ भी कर रहे हैं. हालांकि, फैंस को चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वीडियो रास नहीं आया. फैंस नाराजी जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि अगर रैना का योगदान इतना ही शानदार था तो उन्हें ऑक्शन में क्यों नहीं खरीदा गया?

Advertisment
Advertisment

इस वीडियों को देख सीएसके के एक फैन ने यहां तक लिख दिया,

‘चेन्नई सुपरकिंग्स को शर्म नहीं आती. वो दिखावा कर रही है कि रैना के साथ कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ऑक्शन में उनको इज्जत नहीं दी. धोनी के जाते ही चेन्नई सुपरकिंग्स खत्म हो जाएगी.’

आईपीएल में शानदार है रैना का रिकार्ड

सुरेश रैना का वीडियो पोस्ट कर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठी सीएसके, जमकर पड़ रही गालियां 1

बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सफलती की वजह से ही ‘मिस्टर आईपीएल’ की उपाधि दी गई है. कभी सुरेश रैना रन बनाने के मामले में सभी खिलाड़ियों से काफी आगे थे. हालांकि, एक तरफ आईपीएल 2020 में नहीं खेलने और आईपीएल 2021 में फ्लॉप रहने की वजह से रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय दिग्गजों से पिछड़ गए. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल के इतिहास में 205 मैचों में 136.76 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं. रैना ने आईपीएल में 2 शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं. आईपीएल में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले रैना ने आईपीएल में महज 7.08 के इकॉनमी रेट से 36 विकेट भी हासिल किए हैं जो एक रेगुलर बॉलर के लिए भी मुश्किल होता है.