पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल के सबसे टॉपमोस्ट बललेबाज हैं. बाएं हाथ के इस बैटिंग ऑलराउंडर ने भारतीय टीम के लिए भी कई बार मैच विनिंग पारियां खेली हैं. रैना ने साल 2022 में क्रिकेट के सभी फॉर्मट से संस्यास ले लिया था. लेकिन भारतीय फैंस सुरेश रैना को आज भी क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के लगाते देखने को उत्साहित रहते हैं. वहीं, आईपीएल 2023 से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है.
IPL 2023 से पहले धोनी की चेन्नई में गरजेगा सुरेश रैना का बल्ला
दरअसल, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) अपने सबसे जिगरी दोस्त महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल वेन्यू यानी चेन्नई में खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि, वो धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से नहीं बल्कि एक टी10 फॉर्मेट में खेलने के लिए चेन्नई आएंगे. अगले महीने चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी10 लीग का आयोजन होना है.
इस टी10 लीग में भारत के सुरेश रैना और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और क्रिस गेल, साउथ अफ्रीका के हर्षल गिब्स और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को टीमों की कमान सौंपी जा सकती है. न्यूज 18 की खबर की माने तो केसीसी टी-10 फॉर्मेट चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 और 25 फरवरी को खेला जाएगा.
येलो जर्सी में स्पॉट हुए थे Suresh Raina
बता दें कि इससे पहले सुरेश रैना की एक तस्वीरे वायरल हुई थी, जिसमें वो पीली जर्सी पहने हुए नजर आ रहे थे. इसके बाद फैंस का कहना था कि रैना CSK में वापसी करने वाले हैं. लेकिन वो एक अपवाह भर था. अगर पुरे वाकये की बात करें तो सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सुरेश रैना (Suresh Raina) की पीली जर्सी पहने हुए एक तस्वीर शेयर की थी.
ये तस्वीर आईपीएल ऑक्शन से जुड़े एक शो की थी. रैना ने पीली जर्सी पहन रखी थी. हालांकि, वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के प्लेयर ऑक्शन को लेकर कुछ चर्चा कर रहे थे. लेकिन कई फैंस का मानना था कि रैना चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी करने वाले हैं.