बड़ी खबर: सुरेश रैना और युसूफ पठान पहुँचेगे श्रीलंका, एक बार फिर करेंगे चौके छक्के की बरसात 1

भारत और श्रीलंका के मध्य चल रही सीरीज के बाद श्रीलंका इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेले जाने वाले चैरिटी मैच को स्थगित कर आगे बढ़ा दिया गया है. यह चौकाने वाली रिपोर्ट विजडन इंडिया में छपी है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ 8 सितम्बर को होने वाले मैच को आगे बढ़ा दिया गया है, क्योंकि श्रीलंका की क्रिकेट टेक्निकल कमिटी के अनुसार खिलाड़ी बेहद व्यस्त कार्यक्रम के बाद थके हुए हैं. साथ ही साथ समिति का मानना है, कि जो तारीख हैं उसमे श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी भाग लेने में अस्मर्थ थे.

Advertisment
Advertisment

यह पाकिस्तान जाने वाली वर्ल्ड इलेवन नही-

बड़ी खबर: सुरेश रैना और युसूफ पठान पहुँचेगे श्रीलंका, एक बार फिर करेंगे चौके छक्के की बरसात 2

 

यह मैच शुरू में भारत और श्रीलंका के बीच टी -20 मैच के दो दिन बाद आयोजित किया जाना था. जिसमें वर्तमान और पूर्व दोनों खिलाड़ियों को शामिल होने की अनुमति थी. खेल का आयोजन करने का मकसद हाल के बाढ़ के पीड़ितों के लिए धन जुटाने और पुराने  किडनी रोगों से पीड़ित लोगों के लिए है.

Advertisment
Advertisment

आप को जानकारी के लिए बता दें, कि यह टीम आईसीसी वर्ल्ड इलेवन से अलग होगी जोकि अगले महीने के लिए निर्धारित तीन टी -20 श्रृंखला खेलने के लिए पाकिस्तान जाएंगे.

बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति बनी कारण-

बड़ी खबर: सुरेश रैना और युसूफ पठान पहुँचेगे श्रीलंका, एक बार फिर करेंगे चौके छक्के की बरसात 3

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ आश्ले डी शिल्वा ने बताया कि हमारे स्टार खिलाड़ी महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा इस तारीख को उपस्थित होने में असमर्थ थे. इसके बाद हमने फैसला किया कि हम इस बात के लिए सक्षम हैं कि हम मैच की तारीख आगे बढ़ा दें, क्योंकि यदि मैच में बड़े खिलाड़ी नही होंगे तो इस मैच की लोकप्रियता पर असर पड़ेगा. जिससे इसके आयोजन पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं.

कई भारतीय खिलाड़ियों का नाम ले बोर्ड ने चौकाया-

बड़ी खबर: सुरेश रैना और युसूफ पठान पहुँचेगे श्रीलंका, एक बार फिर करेंगे चौके छक्के की बरसात 4

इस मैच के लिए खिलाड़ियों के नाम तो तय थे, लेकिन उनके नामो को बताया नही गया था. जब श्रीलंका बोर्ड ने नामो का खुलासा किया तो उसमे कई चौकाने वाले नाम शामिल थे.

जो खेल में भाग लेंगे उनमे भारत की ओर से सुरेश रैना, यूसुफ पठान और रॉबिन उथप्पा के भागीदारी की पुष्टि की है, जबकि अन्य खिलाड़ियों में शाहिद अफरीदी, मिस्बाह उल हक, अब्दुल रज्जाक, जेपी डुमिनी, फरहान बेहार्डियन, ल्यूक रोंची, तमिल मिल्स एंड ग्रीम क्रेमर का नाम शामिल है.

बोर्ड तय नही कर पा रहा नाम-

बड़ी खबर: सुरेश रैना और युसूफ पठान पहुँचेगे श्रीलंका, एक बार फिर करेंगे चौके छक्के की बरसात 5

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड फिलहाल कोई एक तारीख तय करने में असमर्थ दिखाई दे रहा है. बोर्ड की और से कहा गया है कि भले ही हम अभी तारीख न तय कर पा रहे हों लेकिन हम जल्द से जल्द कोई तारीख तय कर मैच का सफल आयोजन करेंगे.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...